Champions Trophy 2025 Opening Ceremony: 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है. आठ साल के लंबे अंतराल के बाद, इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला है. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. पाकिस्तान 29 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट को होस्ट करने जा रहा है.
इस मेगा इवेंट की अधूरी तैयारियों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग सेरेमनी की तारीख का ऐलान कर दिया है. PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सभी आयोजनों को मंजूरी दे दी है. तो आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी कब और कहां होगी?
कब होगी चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 16 फरवरी को लाहौर के हजूरी बाग में होगा. इसमें पाकिस्तान की प्रमुख राष्ट्रीय हस्तियों, दिग्गज क्रिकेटरों और आईसीसी अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है. जबकि लाहौर के अपग्रेडेड गद्दाफी स्टेडियम का उद्घाटन समारोह 7 फरवरी को होगा, जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर सकते हैं. इसके अलावा, 11 फरवरी को कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में एक सामारोह आयोजित किया जाएगा, जहां पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं.
PCB has finalized the schedule for the opening ceremonies of the Champions Trophy. The ceremony will be held at the Gaddafi Stadium on February 7, with Prime Minister Shahbaz Sharif as the chief guest.
– National Stadium Karachi will hold its ceremony on February 11 in which… pic.twitter.com/MEqxNkENt6---Advertisement---— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) January 30, 2025
इन कारणों से रद्द किया था ओपनिंग सेरेमनी
इससे पहले, 16 फरवरी को प्रस्तावित आधिकारिक ओपनिंग सेरेमनी को दो टीमों के देर से आगमन के कारण रद्द कर दिया गया था. इसके साथ ही, प्री-टूर्नामेंट गतिविधियाँ, जैसे कि कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस और कराची में आधिकारिक फोटोशूट भी रद्द कर दिए गए हैं. एक आईसीसी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आईसीसी और पीसीबी दोनों ओपनिंग सेरेमनी आयोजित करने के इच्छुक थे, लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के व्यस्त कार्यक्रम और खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण यह संभव नहीं हो सका.
अब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपनी टीमों के आगमन का शेड्यूल कंफर्म कर दिया है. इंग्लैंड 18 फरवरी को लाहौर पहुंचेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया 19 फरवरी को पहुंचेगा.
आठ टीमों के बीच होगा महासंग्राम
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल आठ टीमें भाग लेंगी और 19 फरवरी से 9 मार्च तक 15 मुकाबले खेले जाएंगे. ये मैच कराची, लाहौर, रावलपिंडी और दुबई में आयोजित किए जाएंगे. टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में मेजबान पाकिस्तान और भारत के साथ न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं. जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के साथ अफगानिस्तान को रखा गया है.
23 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला
चैपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. वहीं, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और भारत के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- Unique Run out Video: बल्लेबाज ने तो सबकुछ सही किया, लेकिन फिर भी लौटना पड़ा पवेलियन