चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) नए सिरे से बनकर तैयार है. इस स्टेडियम का रिनोवेशन 117 दिनों में किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) शुक्रवार (07 फरवरी) को इस स्टेडियम का उद्घाटन करने जा रहा है. शाम 7 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. क्रिकेट फैंस को इस कार्यक्रम के लिए फ्री एंट्री मिलेगी. 8 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई नेशनल सीरीज का पहला मुकाबला इस मैदान पर खेला जाएगा.
PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी के अनुसार, इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के मशहूर गायक अली जफर, आइमा बैग और अरिफ लोहार अपनी शानदार परफॉर्मेंस देंगे. इसके बाद एक शानदार आतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा. PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी स्टेडियम के रिनोवेशन करने वाले मजदूरों और कर्मचारियों के सम्मान में एक स्पेशल डिनर का आयोजन भी करेंगे.
Completion of Gaddafi Stadium in 117 days – a remarkable milestone
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) February 6, 2025
Details here ⤵️ https://t.co/BNzrqHiBWB
कराची स्टेडियम का भी होगा उद्घाटन
पीसीबी की ओर से यह आयोजन आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के तहत किए गए रिनोवेशन कार्य की सफलता को दिखाने के लिए किया जा रहा है. पाकिस्तान में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए देश के क्रिकेट स्टेडियमों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार अपग्रेड किया जा रहा है. लाहौर के साथ ही कराची के नेशनल स्टेडियम का भी कायाकल्प किया गया है, जिसका उद्घाटन 11 फरवरी को किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 1st ODI: रोहित का फिर नहीं चला जादू, इस गेंदबाज ने किया शिकार, देखें VIDEO
गद्दाफी स्टेडियम में होंगे हाई-वोल्टेज मुकाबले
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के चार मुकाबले गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिनमें से एक हाई-वोल्टेज मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 फरवरी को खेला जाएगा. इसके अलावा 5 मार्च को एक सेमीफाइनल भी इसी मैदान पर आयोजित होगा. अगर भारत टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचता है, तो मुकाबला लाहौर से दुबई शिफ्ट कर दिया जाएगा. भारत के सभी मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:- कौन जीतेगा ICC का ये खास अवॉर्ड? रेस में वरुण चक्रवर्ती समेत तीन स्टार प्लेयर