चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पाकिस्तान की टीम लगातार दो मैच हारकर बाहर हो गई है. उद्घाटन मैच के सिर्फ 6 दिन बाद ही पाकिस्तान आईसीसी के इस इवेंट से बाहर हो गया। लीग राउंड में अब उसे बांग्लादेश के खिलाफ एक मुकाबला खेलना है, लेकिन कोई भी चमत्कार अब उसे सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा सकता. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी मन बना लिया है कि टीम में बड़े बदलाव किए जाएं और नया कोच नियुक्त किया जाए. चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के बाद नए कोच की तलाश शुरू हो जाएगी. टीम इंडिया से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स भी यह कह चुके हैं कि अब कड़े फैसले लेने का समय आ गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूर्नामेंट खत्म होते ही पाकिस्तान टीम के कोचिंग स्टाफ पर गाज गिर सकती है. साथ ही, मोहम्मद रिजवान को कप्तानी से हटाया जा सकता है. PCB नए युवा कप्तान की तलाश में है और कुछ सीनियर खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर किया जा सकता है. पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर भी कह चुके हैं कि उन्हें अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वो टीम को बेहतर बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की हार के बाद नया विवाद ! घर पर ही ‘निशाने’ पर PCB चीफ मोहसिन नकवी