Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लंबे समय से झूठ बोलता हुआ नजर आ रहा था. जिसकी पोल ओपनिंग मुकाबले में ही खुल गई है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. जहां पर मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का अहम फैसला किया है. टॉस के दौरान ही PCB को शर्मसार होना पड़ा है.
ओपनिंग मैच में जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मैदान पर उतरे तो आधा स्टेडियम खाली था. जिसके कारण अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के झूठ का पर्दाफाश हो गया है. स्टेडियम में कम दर्शकों को देखकर ही आईसीसी के भी होश उड़ गए हैं.

पीसीबी की खुल गई पोल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ओपनिंग मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस स्टेडियम में 34228 फैंस एक साथ मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं. होस्ट पाकिस्तान के पहले मुकाबले में खेलने के बावजूद आधा स्टेडियम खाली नजर आ रहा है. जिसके कारण ही पीसीबी का सच सामने आ गया है. दरअसल पहले दिन से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दावा कर रहा था कि इस टूर्नामेंट को मैदान पर देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस आने वाले हैं. टिकट की ब्रिकी होने का भी दावा बोर्ड कर रहा था. हालांकि मैदान पर इन सभी दावों की हवा निकल गई. मुकाबले से आ रही तस्वीरों पर नजर डाले तो एक स्टैंड भी भरा हुआ नहीं नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: दुबई में Team India को मार देगी ये टीम, मोहम्मद आमिर का बड़ा दावा
मुकाबले में पाकिस्तान को मिली अच्छी शुरुआत
टॉस हारने के बाद इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो उन्हें अच्छी शुरुआत नहीं मिली. पहले 10 ओवर में टीम ने 2 विकेट गंवाकर सिर्फ 48 रन बनाए. केन विलियमसन और डेवोन कॉन्वे ओपनिंग मैच में कुछ खास नहीं कर सके. पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद और नसीम शाह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. इस मुकाबले में हारने वाली टीम पर दबाव बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा. जिसके कारण दोनों ही टीमें अपना सब कुछ दांव पर लगाकर खेलने उतरेंगे.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy से पहले वनडे के नए ‘किंग’ बने शुभमन गिल, रोहित-बाबर को छोड़ा पीछे