---Advertisement---

क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी में आज बाहर हो सकता है पाकिस्तान, भारत समेत कौन कितना मजबूत? देखें प्वाइंट्स टेबल

चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है. भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर सकता है.

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025 Points Table: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज (23 फरवरी) भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर शानदार शुरुआत की थी, जबकि ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है.

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगा. ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो वाला है. वहीं, टीम इंडिया इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी. भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आइए जानते हैं प्वाइंट्स टेबल का पूरा हाल.

---Advertisement---

पाकिस्तान को हराकर भारत पहुंचेगा टॉप पर

फिलहाल ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड शीर्ष स्थान पर है. कीवी टीम ने अपने पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को हराया था. अब न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होगा. दूसरी ओर, टीम इंडिया आज (23 फरवरी) पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में भिड़ेगी. भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर 2 अंक हासिल किए थे, जिससे वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बना हुआ है. वहीं, बांग्लादेश तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर है. आज पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम प्वाइंटस टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी, जबकि पाकिस्तान का सफर यहीं खत्म हो सकता है.

टीममैचजीतहारप्वाइंट्सनेट रनरेट (NRR)
न्यूजीलैंड1102+1.85
भारत1102+1.25
बांग्लादेश1010-1.25
पाकिस्तान1010-1.85

ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया

ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया. अब ऑस्ट्रेलिया के खाते में 2 अंक हो गए हैं और उनका नेट रनरेट +0.475 हो गया है. वहीं, साउथ अफ्रीका पहले स्थान पर बरकरार है, जिसका नेट रनरेट +2.14 है. हार के बाद इंग्लैंड तीसरे स्थान पर आ गया है, जबकि अफगानिस्तान चौथे और आखिरी पायदान पर बना हुआ है.

---Advertisement---
टीममैचजीतहारप्वाइंट्सनेट रनरेट (NRR)
साउथ अफ्रीका1102+2.14
ऑस्ट्रेलिया1102+0.475
इंग्लैंड1010-0.475
अफगानिस्तान1010-2.14

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: दुबई में आज होगा महामुकाबला, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की पूरी जानकारी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

kkr (1)
क्रिकेट

IPL 2025 से पहले बढ़ी BCCI की टेंशन! इस मैच को लेकर फंसा पेंच, बदला जा सकता है शेड्यूल

आईपीएल 2025 के शेड्यूल में 6 अप्रैल को कोलकाता में होने वाला मैच रामनवमी के कारण सुरक्षा समस्याओं का सामना कर सकता है. बीसीसीआई और सीएबी इस मैच के वेन्यू और शेड्यूल में बदलाव की संभावना पर विचार कर रहे हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके.

View All Shorts