---Advertisement---

 
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: ENG, PAK पाक समेत इन 4 टीमों का सफर खत्म! सेमीफाइनल में किसने मारी एंट्री?

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच चरम पर है. इस टूर्नामेंट को मिनी वर्ल्ड कप कहा जाता है. जिसमें ग्रुप स्टेज के बाद अब सेमीफाइनल के लिए घमासान होना है. आइए जातने हैं कौन सी टीमों ने टॉप 4 में जगह बनाई और किन टीमों का सफर खत्म हुआ.

Champions Trophy 2025 Points Table Update
Champions Trophy 2025 Points Table Update

Champions Trophy 2025: दिन दिनों पाकिस्तान और दुबई में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रही है. ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के बाद अब सेमीफाइनल की तैयारी है. टॉप 4 टीमों की तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी है. कुल 8 में से 3 टीमें बाहर हो चुकी हैं, जबकि 3 टीमों ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. बचे हुए चौथे स्थान के लिए 2 टीमें रेस में बनी हुई हैं. 1 मार्च को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच के रिजल्ट के बाद सेमीफाइनल की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी.

दरअसल, इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है. जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया. हर ग्रुप में 4-4 टीमें हैं. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रखा गया था, जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड शामिल थीं. इनमें 7 टीमें वो थीं जिन्हें वनडे विश्व कप 2023 में क्वालीफिकेशन के आधार पर जगह मिली थी, जबकि पाकिस्तान मेजबान होने के नाते टूर्नामेंट का हिस्सा बना था.

---Advertisement---

नीचे हम जानते हैं कि किस ग्रुप से कौन सी टीमें सेमीफाइनल में पहुंची और किन टीमों का सफर खत्म हो गया. सबसे पहले बात ग्रुप ए की करते हैं. 

---Advertisement---

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025- प्वाइंट्स टेबल (ग्रुप बी)

टीममैच खेलेजीतेहारेटाईनो रिजल्ट (NR)अंक (पॉइंट्स)नेट रन रेट (NRR)
ऑस्ट्रेलिया (Q)310024+0.475
दक्षिण अफ्रीका210013+2.140
अफगानिस्तान311013-0.990
इंग्लैंड (E)202000-0.305

ऑस्ट्रेलिया– 3 मैचों में 1 जीत और 2 नो रिजल्ट के साथ 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है.
दक्षिण अफ्रीका- 2 मैचों में 1 जीत और 1 नो रिजल्ट के साथ 3 अंक हैं. टीम का प्रदर्शन बेहतर है और नेट रन रेट भी काफी अच्छा रहा.
अफगानिस्तान– 3 मैचों में 1 जीत, 1 हार और 1 नो रिजल्ट के साथ 3 अंक हैं. टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर है.
इंग्लैंड- 2 मैच हारकर 0 अंक के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025- प्वाइंट्स टेबल (ग्रुप ए)

टीममैच खेलेजीतेहारेटाईनो रिजल्ट (NR)अंक (पॉइंट्स)नेट रन रेट (NRR)
न्यूजीलैंड (Q)220004+0.863
भारत (Q)220004+0.647
बांग्लादेश (E)302011-0.443
पाकिस्तान (E)302011-1.087

न्यूजीलैंड (Q)– 2 मैच जीतकर 4 अंकों के साथ ग्रुप ए में टॉप पर रही और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया.

भारत (Q)– 2 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही और सेमीफाइनल में पहुंची. हालांकि अभी आखिरी मैच में टीम इंडिया के पास नंबर 1 का स्थान हासिल करने का मौका होगा.

बांग्लादेश (E)– 3 मैचों में 2 हार और 1 नो रिजल्ट के साथ 1 अंक हासिल कर सकी और सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई.

पाकिस्तान (E)– 3 मैचों में 2 हार और 1 नो रिजल्ट के साथ 1 अंक मिला, इसलिए टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है अफगानिस्तान, इंग्लैंड को करना होगा ये चमत्कार

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.