Champions Trophy 2025 Prize Money: टीम इंडिया ने हाल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था. 19 फरवरी को खेले गए फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी थी और इस टूर्नामेंट में तीसरा खिताब जीत लिया था. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को प्राइज मनी के तौर पर 58 करोड़ रुपए दिए हैं. इससे पहले आईसीसी की तरफ से 20 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी गई थी. इस तरह मेन इन ब्लू को कुल 78 करोड़ का इनाम मिला है.
ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और वो करोड़पति बन गए हैं. कोच गौतम गंभीर को भी करोड़ों रुपए मिले हैं.
किसे कितना मिलेगा?
टीम के हर खिलाड़ी और हेड कोच गौतम गंभीर को 3-3 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं सहायक स्टाफ और चयन समिति के सदस्य को 50-50 लाख रुपये दिए जाएंगे.
THE BREAK-DOWN OF 58 CRORES OF CHAMPIONS TROPHY VICTORY. [Gaurav Gupta from TOI]
Players – 3 Crores each.
Head Coach – 3 Crores each.
Support Staffs – 50 Lakhs each. pic.twitter.com/4m9mocji5t---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 20, 2025
बिना खेले 3 खिलाड़ी बने चैंपियन
टीम के स्क्वाड में शामिल ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर को किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. फिर भी ये तीनों खिलाड़ी विजेता टीम का हिस्सा रहे और इन्हें भी 3-3 करोड़ रुपये मिलेंगे.
रोहित शर्मा फाइनल में टॉस हारे, लेकिन खिताब जीता
कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के सभी 5 मैचों में टॉस हारा, लेकिन हर बार टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. भारतीय टीम ने टॉस हारे बिना खिताब जीतने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2013 में यह खिताब जीता था. 2017 में उसे पाकिस्तान ने फाइनल में मात दी थी, लेकिन 2015 में टीम इंडिया खिताब जीतने में सफल रही.
भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 स्क्वाड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जिसे मेगा ऑक्शन में कोई खरीदने के लिए नहीं था तैयार, RCB के प्रैक्टिस मैच में बल्ले से मचाया हाहाकार
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईसीसी के बनाए नियम में बदलाव कर सकता है BCCI, आईपीएल से हटाया जाएगा बैन?