---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025: 5 स्पिनर क्यों? टीम इंडिया का स्क्वॉड देख हैरान रह गया 765 विकेट लेने वाला ये दिग्गज

Champions Trpohy 2025: आर अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में पांच स्पिनरों के चयन पर सवाल उठाते हुए इसे चौंकाने वाला फैसला बताया. पढ़ें पूरी खबर..

Team India

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करके आईसीसी इवेंट के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 12 फरवरी को टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए, जिसमें इंजर्ड जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया. वहीं, ओपनर यशस्वी जायसवाल की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को स्क्वॉड में शामिल किया गया, जो एक चौंकाने वाला फैसला था. क्योंकि पहले से ही भारतीय टीम में चार स्पिनर मौजूद थे और चक्रवर्ती को पांचवें स्पिनर के रूप में शामिल किया गया.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है, लेकिन भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए घोषित भारतीय टीम को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम में पांच प्रमुख स्पिनरों को शामिल करने के फैसले पर सवाल उठाया और इसे उनकी समझ से परे बताया.

---Advertisement---

आर अश्विन ने क्या कहा?

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि हम दुबई में इतने अधिक स्पिनर क्यों ले जा रहे हैं? यशस्वी जायसवाल को बाहर करने का फैसला भी हैरान करने वाला है. मैं समझ सकता हूं कि आमतौर पर तीन से चार स्पिनर टीम में होते हैं, लेकिन दुबई में पांच स्पिनर?”

टीम में एक या दो स्पिनर ज्यादा

अश्विन ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि टीम में एक या दो स्पिनर अधिक हैं. हमारे पास पहले ही दो बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर और हार्दिक पांड्या मौजूद हैं, जो प्लेइंग इलेवन में दिखेंगे. इसके अलावा, कुलदीप यादव भी टीम का अहम हिस्सा होंगे. ऐसे में यदि एक और स्पिनर को शामिल किया जाता है, तो किसी तेज गेंदबाज को बाहर बैठाना होगा. अगर ऐसा होता है, तो हार्दिक पांड्या को दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्रयोग करना पड़ेगा.”

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: रोहित, विराट या शुभमन नहीं … श्रेयस बनाएंगे टीम इंडिया को चैंपियन!

वरुण चक्रवर्ती को कैसे मिलेगी जगह?

उन्होंने आगे कहा, “अगर कुलदीप यादव खेलते हैं, तो वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में जगह कैसे मिलेगी? हाल ही में दुबई में खेले गए ILT20 टूर्नामेंट में देखा गया था कि वहां की पिचों पर गेंद ज्यादा टर्न नहीं हो रही थी और टीमें आसानी से 180 से ज्यादा का लक्ष्य चेज कर रही थीं. ऐसे में मैं टीम इंडिया के इस स्क्वॉड को लेकर ज्यादा आश्वस्त नहीं हूं.”

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का अभियान

19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. उसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के साथ लीग स्टेज के मैच खत्म हो जाएंगे. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: दुबई में है रोहित का दबदबा, 7 साल पहले यहीं जीता था एशिया कप

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Sai Sudharsan
क्रिकेट

गुजरात की जीत में छाए साई सुदर्शन, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर रच दिया इतिहास

सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार शाम को गुजरात टाइटंस की जीत में सलामी बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने कमाल कर दिया है. साई ने अपनी 48 रन की पारी में कई इतिहास बनाए तो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर …

View All Shorts