Champions Trophy 2025: इन 2 धांसू टीमों के बीच होगा फाइनल, रिकी पोंटिंग ने बताए नाम
Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. पोंटिंग ने उन दो टीमों का नाम बताया है, जिनके बीच इस बार फाइनल खेला जाएगा.

Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मंच तैयार है. सभी 8 टीमों का ऐलान हो गया है.इस टूर्नामेंट को एक तरह से मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने हाइब्रिड के तहत होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया को अपनी पसंद बताया है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान के तीन शहरों और दुबई में खेला जाएगा. रिकी पोंटिंग ने कहा ‘भारत और ऑस्ट्रेलिया को हराना हमेशा मुश्किल होता है. बड़े टूर्नामेंट और फाइनल में ये टीमें हमेशा अपना दम दिखाती हैं.’
रिकी पोंटिंग ने अपने बयान में कहा ‘भारत और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ना मुश्किल है. अभी दोनों देशों के खिलाड़ियों की क्वालिटी के बारे में सोचें और हाल के इतिहास पर नजर डालें, जब बड़े फाइनल और बड़े आईसीसी आयोजन हुए हैं, तो ऑस्ट्रेलिया और भारत कहीं न कहीं मौजूद रहे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2-2 बार जीता है खिताब
दरअसल, भारत 2 बार का चैंपियन है. साल 2013 में उसने इंग्लैंड को मात देकर ट्रॉफी जीती थी, वहीं इससे पहले साल 2022 में श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा की थी.वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी 2 बार ये ट्रॉफी जीती है. उसने 2006 और 2009 में खिताब अपने नाम किया था.
पाकिस्तान पेश करेगा चुनौती
रिकी पोंटिंग ने माना कि पाकिस्तान भी इस टूर्नामेंट में चुनौती बन सकता है. उन्होंने कहा ‘पाकिस्तान का हालिया वनडे प्रदर्शन शानदार रहा है. हालांकि, बड़े टूर्नामेंट में वे हमेशा सबसे पूर्वानुमानित टीम नहीं होते, लेकिन इस बार लगता है कि उन्होंने अपनी रणनीतियां बेहतर की हैं.’
पाकिस्तान की कमान रिजवान के हाथों में
पाकिस्तान अपने घर में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जा रही है. इसके लिए टीम का ऐलान भी हो गया है. पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान होंगे. पाकिस्तान अपना पहला मैच 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेलेगा. वहीं भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा.
ये भी पढ़ें: ‘उनके भीतर की चिंगारी अपने आप जल उठेगी’, अंबाती रायडू ने बताया कैसे फॉर्म में लौटेंगे विराट कोहली?