Rishabh Pant Injured: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में मैदानी मिशन पर उतरने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया के प्लेइंग स्कॉड में शामिल स्पेशलिस्ट विकेटकीपर ऋषभ पंत नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान घायल हो गए हैं. आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है, जिसके लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम के सभी खिलाड़ी शनिवार 15 फरवरी को ही दुबई पहुंचे हैं. टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को होना है लेकिन उससे पहले दुबई में ही टीम के खिलाफ रविवार को जब प्रैक्टिस के लिए उतरे तो ऋषभ पंत के साथ ये हादसा हो गया.
दरअसल ऋषभ पंत को दुबई की आईसीसी एकेडमी में फील्डिंग ड्रिल्स के दौरान उनके बाएं घुटने में चोट लगी. इस दौरान पंत साथी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के एक शॉट से चोटिल हुए. नेट्स में इस हादसे के बाद पंत काफी देर तक दर्द से जूझते हुए दिखाई दिए. पंत को लगी चोट के बाद उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्हें छटपटाते हुए देखा जा सकता है. टीम फीज़ियो ने भी इस दौरान उन्हें दर्द से बचाने के लिए मैजिक स्पे और तुरंत फर्स्ट एड दिया. बावजूद इसके नेट्स पर ऋषभ पंत लड़खड़ाकर चलते और फिर लंगड़ाते हुए नज़र आए. बाद में पंत को अपने घुटने को बांधकर चलते हुए भी देखा गया.
Rishabh Pant got hit on his knees 👀
— Nikhil (@TheCric8Boy) February 16, 2025
– hope this is not serious 🙏 pic.twitter.com/Nz4e93Jf1b
Rishabh Pant is hit! Receiving attention around his left knee. A concerned Hardik Pandya rushed to his teammate as it was his shot which hit Pant on the knee. pic.twitter.com/2GZhjB3mO2
---Advertisement---— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) February 16, 2025
ऋषभ पंत को कैसे लगी चोट?
हार्दिक के शॉट के बाद ऋषभ पंत को लगी चोट का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गेंद लगने के तुरंत बाद पंत जमीन पर गिर गए, जिसके बाद टीम इंडिया के मेडिकल स्टाफ उनकी देखभाल करते नज़र आए. पंत ने इसके बाद अपने घुटने पर आइस पैक भी .
Knee heavily strapped but Rishabh Pant is getting ready to bat. All smiles like always pic.twitter.com/7ZLrmzT7V4
— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) February 16, 2025
गौरतलब है कि ऋषभ पंत को दिसंबर 2022 में सड़क हादसे में गंभीर चोट लगी थी. जिसके बाद वो कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे थे. पंत को सड़क हादसे के बाद अपने घुटने का ऑपरेशन भी करवाना पड़ा था. ऋषभ पंत की चोट टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका कही जा सकती है. हालांकि उनके प्लेइंग-11 में खेलने को लेकर अभी कोई तय राय सामने नहीं आई है, लेकिन पंत की काबिलियत को देखते हुए टूर्नामेंट की शुरूआत से ठीक पहले उनकी चोट कप्तान रोहित शर्मा की परेशानी ज़रूर बढ़ा देगी.
ये भी पढ़ें:- ICC Champions Trophy 2025: कराची की पिच समझ ली तो मैच जीतेगी टीमें, यहां पढ़ें कितने बनते हैं रन?