Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास, महेंद्र सिंह धोनी को छोड़ दिया पीछे
Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब हर दिन कुछ नया रिकॉर्ड बनाते हुए नजर आ रहे हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरते ही हिटमैन ने इतिहास रच दिया है.
Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब हर दिन कुछ नया रिकॉर्ड बनाते हुए नजर आ रहे हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरते ही हिटमैन ने इतिहास रच दिया है. इसी के साथ उन्होंने महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही रोहित ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
रोहित शर्मा के लिए बांग्लादेश के खिलाफ यह मुकाबला बहुत अच्छा नहीं रहा है. एक आसान कैच छोड़ने के कारण सोशल मीडिया पर हिटमैन को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार फैसले लिए हैं.
The happiness on Rohit Sharma’s face 🥹💙
— Indian Cricket Team (@incricketteam) February 20, 2025
Re-union of Gabbar and Hitman at Dubai 🫂#INDvsBAN | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/qeDZRh87HX
धोनी को रोहित शर्मा ने पीछे छोड़ा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया. वो टीम इंडिया के लिए सीमित ओवर क्रिकेट में सबसे ज्यादा आईसीसी इवेंट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने अब तक 15 वाइट बॉल क्रिकेट आईसीसी इवेंट खेला है.
हिटमैन ने साल 2007 के टी20 विश्व कप में पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट खेला था. जिसके बाद से उन्होंने 9 टी20 विश्व कप, 3 वनडे विश्व कप और 3 चैंपियंस ट्रॉफी खेला है. इससे पहले ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था, जिन्होंने 14 वाइट बॉल क्रिकेट में आईसीसी इवेंट खेला था. धोनी के अलावा विराट कोहली और युवराज सिंह ने भी कुल 14-14 आईसीसी इवेंट खेले हैं.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025, VIDEO: पहले हाथ जोड़कर माफी मांगी, फिर किया ये काम, दुबई में दिल जीत ले गए रोहित शर्मा
नंबर 1 पर इन 3 खिलाड़ियों का है कब्जा
भारतीय टीम के लिए भले ही इस लिस्ट में रोहित शर्मा टॉप पर हैं, लेकिन विश्व में वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. नंबर 1 पर शाकिब अल हसन, क्रिस गेल, महेला जयवर्धने और शाहिद अफरीदी मौजूद हैं. इन सभी ने अपने देश के लिए 16 वाइट बॉल क्रिकेट आईसीसी इवेंट खेला है.
इस मुकाबले में रोहित शर्मा के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रवींद्र जडेजा ने अब वनडे क्रिकेट में अपने 200 मैच पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले टीम इंडिया के 16वें खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर नंबर 1 पर तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी नंबर 2 पर नजर आ रहे हैं.