Champions Trophy 2025, Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयारत है. 20 फरवरी को उसे बांग्लादेश के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई सवालों का खुलकर जवाब दिया. रोहित ने बताया कि सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी नहीं बल्कि हर आईसीसी टूर्नामेंट उनके लिए बेहद खास है. रोहित शर्मा ने माना कि टूर्नामेंट जीतने के लिए टीम के टॉप चार खिलाड़ियों को बड़े स्कोर बनाने होंगे.
🚨 Q- There are 5 spinners in the Indian squad, how do you see it?
Captain Rohit Sharma said, "I am looking at that in this way that we have 2 spinners and the rest 3 are all rounders." pic.twitter.com/k0j5WdfXDx---Advertisement---— Vishal. (@SPORTYVISHAL) February 19, 2025
इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में 5 स्पिनर होने के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा ‘हमारे पास दो स्पिनर और तीन ऑलराउंडर हैं. मैं उन्हें 5 स्पिनरों के रूप में नहीं देख रहा हूं. जडेजा, अक्षर और वाशिंगटन हमें बहुत गहराई देते हैं.
News:
Rohit Sharma said, "We have 3 spinners and 3 all-rounders. I don't look at them as 5 spinners. Jadeja, Axar and Sundar give us a lot of depth with the bat". pic.twitter.com/MwIp7cb3I8---Advertisement---— Surya (@Surya_AK07) February 19, 2025
‘हमारे पास गहराई है’
रोहित शर्मा ने कहा ‘हम इस टूर्नामेंट में वैसे ही खेलेंगे जैसे हम किसी अन्य टूर्नामेंट में खेलते आए हैं. भारत के लिए खेलना हम सभी के लिए बहुत मायने रखता है. कई बार ऐसा समय आएगा जब आपको कुछ खिलाड़ियों की कमी खलेगी, लेकिन हमारे पास गहराई है.
‘हमें कई चीजें सही करनी होंगी’
रोहित शर्मा ने कहा ‘आठ साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी हो रही है. हमारे लिए हर आईसीसी ट्रॉफी महत्वपूर्ण है. ट्रॉफी जीतने के लिए हमें कई चीजें सही करनी होंगी. रोहित ने ऐसा इसलिए भी कहा, क्योंकि 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराकर खिताब जीता था. इसलिए कप्तान इस बार कोई गलती नहीं करना चाहते हैं.