CT 2025: रोहित शर्मा लेंगे संन्यास? IND vs PAK मैच से पहले भारतीय दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में महामुकाबला खेला जाएगा. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. मांजरेकर ने दावा किया है कि यह उनका आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है.

IND vs PAK Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार (23 फरवरी) को भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है.
भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. मांजरेकर ने दावा किया है कि रोहित का 2027 वनडे विश्व कप खेलना मुश्किल है और यह उनका आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है.
क्या वनडे से संन्यास लेंगे रोहित?
रोहित शर्मा जल्द ही 38 साल के हो जाएंगे और 2027 वनडे विश्व कप तक उनकी उम्र 40 साल हो जाएगी. रोहित पहले ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं. संजय मांजरेकर के अनुसार, इस उम्र में वनडे क्रिकेट जारी रखना चुनौतीपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि रोहित को इस टूर्नामेंट में खुलकर खेलना चाहिए, क्योंकि यह शायद उनका आखिरी वनडे टूर्नामेंट होगा.
मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा, “क्या रोहित शर्मा 2027 विश्व कप में खेलेंगे? मुझे नहीं लगता. इसकी बहुत कम संभावना है. इसलिए यह हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 उनका अंतिम आईसीसी टूर्नामेंट हो. मैं उम्मीद करता हूं कि वह पूरी आजादी के साथ खेलें और बेहतरीन बल्लेबाजी करें.”
रोहित शर्मा एक निस्वार्थ कप्तान: मांजरेकर
मांजरेकर का मानना है कि रोहित शर्मा एक निस्वार्थ कप्तान रहे हैं और 2023 वनडे विश्व कप में उनके प्रदर्शन ने उन्हें फैंस के बीच और लोकप्रिय बना दिया. उन्होंने कहा, “2023 विश्व कप में रोहित शर्मा की लोकप्रियता आसमान छू गई. उन्होंने निस्वार्थ कप्तानी की, जहां वह शतक बना सकते थे, लेकिन उन्होंने टीम को तेज शुरुआत देना प्राथमिकता दी, जिससे बाकी बल्लेबाजों के लिए चीजें आसान हो गईं.”
रोहित की फॉर्म बनी चिंता का विषय
पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिटमैन संघर्ष करते दिखे, लेकिन भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज में शानदार शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की. चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले मैच में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन की अच्छी पारी खेली थी. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिटमैन का प्रदर्शन उनके भविष्य को तय कर सकता है. अगर वह दमदार खेल दिखाते हैं, तो शायद उन्हें 2027 तक मौका मिले, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए यह कहना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: लाहौर में भारतीय राष्ट्रगान बजने पर भड़का पाकिस्तान, ICC से मांगा जवाब!