Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे रोहित शर्मा!, क्रिस गेल को छोड़ सकते हैं पीछे
Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. हिटमैन बतौर कप्तान और सलामी बल्लेबाज रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रहे हैं. टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलना है.

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. हिटमैन बतौर कप्तान और सलामी बल्लेबाज रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रहे हैं. टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलना है. जिस मुकाबले में रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
रोहित इस टूर्नामेंट में अब तक कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ हिटमैन क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ सकते हैं. मौजूदा समय में रोहित शर्मा को हर मुकाबले में स्टार्ट मिल रहा है, ऐसे में वो न्यूजीलैंड के खिलाफ इस स्टार्ट को बड़ी पारी में बदलना चाहेंगे.
KL Rahul names Rohit Sharma as the smartest brain in the current team. (Espncricinfo). pic.twitter.com/8MJ4CoxuLc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 25, 2025
दुबई में रोहित शर्मा अपने नाम करेंगे बड़ा रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा 13 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 19594 रन पूरा कर लेंगे, ऐसे में वो क्रिस गेल के 19593 रनों को पीछे छोड़ देंगे. अब तक हिटमैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 42.20 की शानदार औसत से 19581 रन बनाए हैं. जिसमें 49 शतक और 107 अर्धशतक भी शामिल है.
इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 1890 चौके और 632 छक्के भी देखने को मिले हैं. रोहित शर्मा के अलावा इस लिस्ट में विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर का भी नाम शामिल है. सचिन तेंदुलकर ने जहां 34357 रन बनाए हैं, तो वहीं विराट कोहली के नाम 27503 रन दर्ज है. द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 24208 रन जोड़े हैं.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma ने बतौर कप्तान रच दिया इतिहास, धोनी-पोंटिंग से भी निकले आगे
बतौर कप्तान दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीतने की तैयारी कर रहे हैं हिटमैन
टी20 विश्व कप 2024 जीत चुके रोहित शर्मा अब बतौर कप्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को भी अपने नाम करना चाहते हैं. रोहित शर्मा ये कारनामा करके महेंद्र सिंह धोनी के साथ खास लिस्ट में जगह बनाने का प्लान बना रहे हैं. दरअसल एशिया में सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने 1 से ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीती है. अब रोहित भी बतौर कप्तान 2 आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहते हैं. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जोकि 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: CT 2025: सेमीफाइनल में किससे होगी टीम इंडिया की भिड़ंत? बिना एक पैसा खर्च किए ऐसे फ्री में देख पाएंगे LIVE स्ट्रीमिंग