Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बिगुल बजने वाला है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में दुनिया की टॉप-8 टीमें इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए भिड़ेंगी. रोहित शर्मा की कप्तानी टीम इंडिया 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
भारतीय टीम तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. भारत को पिछले साल टी20 विश्व कप जिताने वाले रोहित शर्मा पर उम्मीदों का भार होगा. हालांकि, बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह आखिरी टूर्नामेंट माना जा रहा है. ऐसे में हिटमैन इसे यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.
क्या यह रोहित शर्मा का आखिरी ICC टूर्नामेंट होगा?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए आखिरी ICC टूर्नामेंट हो सकता है. पिछले कुछ महीने रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान और बल्लेबाज अच्छे नहीं रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना भी करना पड़ा है. ऐसे में उनसे टेस्ट कप्तानी भी छीने जाने की अटकलें चल रही हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद 2026 में टी20 वर्ल्ड कप होना है और रोहित पहले ही इस प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं. वहीं, अगला वनडे वर्ल्ड कप 2027 में होगा. ऐसे में रोहित शायद इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर न आएं.
Rohit Sharma said, "I'm doing the 17th ICC events photoshoot. 9 T20 World Cups, 3 World Cup, 3 CT and 2 WTC Final". pic.twitter.com/OADRaYj4OD
---Advertisement---— Kuljot (@Ro45Kuljot) February 18, 2025
रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका
रोहित शर्मा के पास पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के बाद भारत के लिए एक से ज्यादा ICC ट्रॉफी जिताने वाले दूसरे कप्तान बनने का बड़ा मौका है. एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं, जबकि रोहित ने अपनी कप्तानी भारत को 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीताया था. इससे पहले, 2023 में टीम इंडिया रोहित की कप्तानी में वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. अब रोहित चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच सकते हैं.
11 हजारी बनने से सिर्फ 12 रन दूर
पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा का बल्ला खामोश था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने जोरदार वापसी की. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 12 चौके और 7 छक्के जड़ते हुए 119 रनों की धमाकेदार पारी खेली. यह उनके वनडे करियर का दूसरा सबसे तेज शतक था. रोहित के नाम 268 वनडे मैचों में 32 शतकों के साथ 10,988 रन हैं. वह 11 हजार रन बनाने से सिर्फ 12 रन दूर हैं. उनसे पहले सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाज सचिन, विराट और सौरव गांगुली ये कमाल कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- CT 2025: पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टक्कर, जानिए कैसी हो सकती है प्लेइंग XI