Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है, लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. इस आईसीसी के इस इवेंट के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारत के फाइनल स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. टूर्नामेंट से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है. खास बात यह है कि बांगर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी है. आइए जानते हैं कि उन्होंने किन-किन खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
बांगर ने इन खिलाड़ियों को दी जगह
अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान संजय बांगर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया. उन्होंने अंतिम एकादश में चार बल्लेबाज, एक विकेटकीपर, तीन ऑलराउंडर, एक स्पिन गेंदबाज और दो तेज गेंदबाजों को शामिल किया.
संजय बांगर की प्लेइंग इलेवन
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर
विकेटकीपर: केएल राहुल
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा
स्पिनर: कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज: हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: ये 11 खिलाड़ी दिलाएंगे खिताब! सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा में से किसकी टीम मजबूत?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.
रिजर्व खिलाड़ी- मोहम्मद सिराज, शिवम दूबे और यशस्वी जायसवाल
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 3rd ODI: ‘ये शतक नहीं ललकार है’, शुभमन गिल ने अहमदाबाद में अंग्रेजों को रूलाया, बनाया ये खास रिकॉर्ड