---Advertisement---

क्रिकेट

संगीनों के साये में होगी चैंपियंस ट्रॉफी, ‘अनजान’ खतरे के डर से ख़ौफ में पाकिस्तान?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पाकिस्तानी सरकार ने टूर्नामेंट के लिए सैन्य व अर्धसैनिक बलों की तैनाती को मंजूरी दे दी है.

Champions Trophy
Champions Trophy

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने वाली है. इस बार पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली है. पाकिस्तान 1996 के बाद किसी ICC इवेंट की मेजबानी कर रहा है, जिसको लेकर वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. तमाम तरह के विवादों के बीच पाकिस्तान सरकार ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का फैसला किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संघीय कैबिनेट ने टूर्नामेंट की सुरक्षा को लेकर सैन्य और अर्धसैनिक रेंजरों की तैनाती को मंजूरी दे दी है. यह कदम टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों, टीमों और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. सुरक्षा के लिहाज से यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है.

---Advertisement---

10,000 से अधिक पुलिसकर्मी होंगे तैनात

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान पहले ही 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात कर चुका है, जिनमें एलीट कमांडो यूनिट्स भी शामिल हैं. ये सुरक्षा बल कराची, लाहौर और रावलपिंडी में स्टेडियमों और टीम होटलों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी सुरक्षा को लेकर खुद निगरानी कर रहे हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था लागू होगी, जिसमें पुलिस, सेना और रेंजर्स शामिल होंगे. मैचों के दौरान पाकिस्तान के स्टेडियम पूरी तरह छावनी में तब्दील नजर आएंगे. ऐसे में मैच के दौरान फैंस दिखें ना दिखें स्टेडियम में फ़ौजी पक्का दिखेंगे.

---Advertisement---

पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

भारत ने पहले ही सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया है. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. PCB के एक सूत्र ने बताया कि चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की है ताकि स्टेडियम में प्रवेश की प्रक्रिया सुचारू रूप से हो, लेकिन सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता न किया जाए.

1996 के बाद पाकिस्तान में पहला ICC टूर्नामेंट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान के लिए एक ऐतिहासिक टूर्नामेंट होगा, क्योंकि यह 1996 के बाद पहली बार होगा जब पाकिस्तान किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. जिसमें दुनिया की शीर्ष 8 टीमें हिस्सा लेंगी. आखिरी बार पाकिस्तान ने 1996 क्रिकेट वर्ल्ड कप की सह-मेजबानी की थी, जिसे भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था.

हालांकि, 2009 में श्रीलंकाई टीम पर लाहौर में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट लगभग बंद हो गया था. यहां तक कि 2011 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी पाकिस्तान से छीन ली गई थी, जो भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में हुआ था. ऐसे में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं उठा सकता.

श्रीलंकाई टीम पर हुआ था आतंकी हमला

3 मार्च 2009 का दिन क्रिकेट इतिहास के सबसे काले दिनों में से एक माना जाता है. इस दिन पाकिस्तान के लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ी घायल हो गए, जिनमें कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और तिलकरत्ने दिलशान जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे. इस घटना ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और यूएई में होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को होगा. वहीं, 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो यह मुकबला दुबई में होगा.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण ये खिलाड़ी हुआ बाहर!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Nat Sciver Brunt
क्रिकेट

WPL 2025: नैट सीवर ब्रंट ने महिला प्रीमियर लीग बनाया कीर्तिमान

WPL 2025 में नैट सीवर ब्रंट ने महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में 1000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनकर कीर्तिमान रच दिया है. उन्होंने 3 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की.

View All Shorts