Champions Trophy 2025 Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए चार टीमें मिल चुकी हैं। भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्टेलिया के बाद साउथ अफ्रीका ने भी अंतिम चार का टिकट कटा लिया है। सेमीफाइनल की चार टीमें तय होते ही भारतीय खेमे में खलबली मच गई है। ऐसा संयोग बन गया है, जिसने कप्तान रोहित को साल 2023 में हुए वनडे विश्व कप की याद दिला दी है।
फाइनल की उस हार का जख्म अचानक ताजा हो गया है और टीम इंडिया ना चाहते हुए भी टेंशन में आ गई है। सेमीफाइनल में अब भारतीय कप्तान को सावधान रहना होगा, क्योंकि अगर दो साल पहले वाली गलती फिर से हुई तो विश्व कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी हाथ से फिसल सकता है।
कप्तान रोहित हो जाओ सावधान
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में वही चार टीमें पहुंची हैं, जो साल 2023 में हुए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में खेली थीं। भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड। इन्हीं 4 टीमों के बीच एक बार फिर फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए जंग होगी। चैंपियंस ट्रॉफी में बने इस संयोग से भारतीय खेमा टेंशन में है। इसके पीछे की वजह वनडे विश्व कप के फाइनल का नतीजा है।
Australia 🇦🇺 India 🇮🇳 New Zealand 🇳🇿 South Africa 🇿🇦
We have our 4️⃣ semi-finalists of the #ChampionsTrophy 2025 🔥
More ➡️ https://t.co/0MmEMSIfFq pic.twitter.com/nZeGXCUzJ7---Advertisement---— ICC (@ICC) March 1, 2025
2023 में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को तो पानी पिला दिया था, लेकिन खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया रोहित की पलटन पर भारी पड़ गई थी। इस बार सेमीफाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया या फिर साउथ अफ्रीका में से किसी एक से होनी है। ऐसे में कप्तान रोहित और टीम मैनेजमेंट बस यही दुआ करेंगे कि 2023 वाला रिजल्ट चैंपियंस ट्रॉफी में ना रिपीट हो।
सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी टीम इंडिया?
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगी यह भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से कन्फर्म होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अगर न्यूजीलैंड को पटखनी देने में सफल रहती है, तो टीम ग्रुप-ए में टॉप पर रहते हुए फिनिश करेगी। इस स्थिति में भारतीय टीम ग्रुप-बी में दूसरे पायदान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी।
वहीं, अगर रोहित की सेना के खिलाफ कीवी टीम बाजी मारने में कामयाब रहती है, तो टीम इंडिया दूसरे नंबर पर रहते हुए ग्रुप स्टेज को फिनिश करेगी। इस सिचुएशन में भारतीय टीम की सेमीफाइनल में भिड़ंत ग्रुप-बी में टॉप पर रहने वाली टीम से होगी।