Team India की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम, भड़की शिवसेना बोली- ‘तुरंत हटाया जाए’
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की जर्सी जारी हो गई है. इस जर्सी को लेकर भारत में विवाद हो गया है. पढ़ें पूरी खबर..
                                Team India New Jersey Controversy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत कल, यानी 19 फरवरी से हो रही है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की जर्सी लॉन्च की गई, लेकिन इस जर्सी को लेकर भारत में विवाद खड़ा हो गया है. चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छपा होने के कारण ये विवाद हुआ है.
शिवसेना यूबीटी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छपने को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने इस पर बीसीसीआई पर निशाना साधा और टीम इंडिया की जर्सी से पाकिस्तान का नाम हटाने की मांग की है. शिवसेना यूबीटी के जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छपने पर अपना विरोध दर्ज करवाया है.
शिवसेना नेताओं ने क्या कहा?
शिवसेना नेताओं ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, पहले पाकिस्तान ने अपने स्टेडियम में तिरंगा नहीं फहराया, इसके बाद मेज़बान पाकिस्तान का नाम हमारी जर्सी पर छाप दिया. शिवसेना नेताओं ने आगे कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और भारत सरकार को इसका विरोध करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
क्या कहता है आईसीसी का नियम
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नई जर्सी पर पाकिस्तान का नाम प्रिंट होने के बाद विवाद बढ़ गया. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आईसीसी का नियम इसको लेकर क्या कहता है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नियम के मुताबिक, जो देश आईसीसी इवेंट की मेजबानी करता है, उस देश का नाम सभी टीमों की जर्सी पर छपता है. इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. यही कारण है कि टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छपा है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें:- CT 2025: रोहित के लिए करियर में आखिरी ICC ट्रॉफी जीतने का मौका, 12 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास