Champions Trophy 2025: रोहित, विराट या शुभमन नहीं … श्रेयस बनाएंगे टीम इंडिया को चैंपियन!
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया है कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे. श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके सबका दिल जीता था.
Shreyas Iyer Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने वाला है. भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए BCCI ने एक मजबूत टीम इंडिया का ऐलान किया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.
इस बीच भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया है कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद गंभीर ने उन अफवाहों को भी नकार दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि शानदार प्रदर्शन के बावजूद श्रेयस को वनडे टीम से बाहर रखा गया है.
श्रेयस अय्यर को लेकर गंभीर ने क्या कहा?
अटकलों का बाजार तब गर्म हुआ जब श्रेयस अय्यर ने पहले वनडे के बाद खुलासा किया था कि उन्हें टीम में तभी शामिल किया गया जब विराट कोहली घुटने की परेशानी के चलते मैच से बाहर हो गए. इस कारण चर्चा होने लगी कि जैसे ही कोहली वापसी करेंगे, श्रेयस को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया जाएगा. हालांकि, श्रेयस ने पूरी सीरीज में अपनी जगह बनाए रखी और शानदार प्रदर्शन किया.
गौतम गंभीर ने कहा “श्रेयस अय्यर पूरी सीरीज में बाहर बैठने वाले नहीं थे. हम पहले मैच में यशस्वी जायसवाल को आजमाना चाहते थे क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया में शानदार फॉर्म में थे. हालांकि, यह भी तय था कि श्रेयस हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. कभी-कभी जब आपके पास केवल तीन मैच होते हैं, तो आपको सभी खिलाड़ियों को आजमाने का मौका नहीं मिलता.”
इंग्लैंड के खिलाफ किया दमदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया और तीन मैचों में कुल 181 रन बनाए. नागपुर में खेले गए पहले वनडे में, जब भारत 19 रन पर दो विकेट गंवा चुका था, श्रेयस ने 36 गेंदों में 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इसके बाद उन्होंने अगले दो मैचों में 44 और 78 रन बनाए.
पेसरों के खिलाफ 164 की स्ट्राइक रेट
श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में तेज गेंदबाजों के खिलाफ 164.70 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. यह 2002 के बाद किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक द्विपक्षीय सीरीज में 100 या उससे अधिक रन बनाने के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने 2010 में बांग्लादेश में त्रिकोणीय सीरीज के दौरान 161.29 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
सीरीज में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
श्रेयस ने इस सीरीज में 147 गेंदों का सामना किया और 60.33 की औसत और 123.12 की स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले. वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले शुभमन गिल के बाद दूसरे नंबर पर रहे. श्रेयस ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पिछले 36 मैचों में 52.60 की औसत से 1578 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128* रहा.
शानदार फील्डिंग के लिए मिला “इम्पैक्ट फील्डर” मेडल
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी अपना जलवा दिखाया. सीरीज में शानदार फील्डिंग के लिए उन्हें ‘इम्पैक्ट फील्डर’ मेडल भी दिया गया. उन्होंने सीरीज में दो रन आउट और एक कैच लपका. इसमें पहले वनडे में इंग्लैंड के ओपनर फील साल्ट का शानदार रन आउट भी शामिल है. इसके साथ ही उन्होंने बाउंड्री पर कई रन भी बचाए.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
नॉन ट्रेवलिंग सब्स्टीट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारत-ऑस्ट्रेलिया के सपनों पर पानी फेर सकती है ये टीम! रहना होगा सतर्क