---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs NZ: शुभमन गिल संभालेंगे टीम इंडिया की कमान? रोहित शर्मा हो सकते हैं बाहर

Champions Trophy 2025: शुभमन गिल रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच में अपनी वनडे कप्तानी की शुरुआत कर सकते हैं. रिपोर्टस के मुताबिक, भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से आराम दिया जा सकता है.

Shubhman Gill and Rohit Sharma
Shubhman Gill and Rohit Sharma

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराने के बाद अब टीम इंडिया अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. 2 मार्च को दुबई में होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करके टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

हालांकि, इस मुकाबले में रोहित शर्मा के खेलने पर संशय बना हुआ है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से आराम दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है, तो शुभमन गिल वनडे में पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे.

---Advertisement---

क्या हुआ रोहित शर्मा को?

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में फील्डिंग के दौरान रोहित की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था. 26वें ओवर तक उन्होंने जैसे-तैसे मैदान पर रहने की कोशिश की, लेकिन फिर उन्हें बाहर जाना पड़ा. कुछ देर बाद वो वापस आए और कप्तानी संभाली, मगर 100% फिट नहीं दिखे. अब खबरें आ रही हैं कि रोहित ने बुधवार को टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन में बैटिंग नहीं की. नेट्स में बाकी बल्लेबाज प्रैक्टिस कर रहे थे, लेकिन रोहित सिर्फ कोच गौतम गंभीर के साथ चर्चा करते दिखे.

हालांकि, उन्होंने हल्का दौड़ने की कोशिश की, जिससे लग रहा है कि चोट बहुत गंभीर नहीं है, लेकिन फिर भी टीम मैनेजमेंट उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम देने पर विचार कर रहा है. ऐसे में टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं. यह गिल का वनडे कप्तानी में डेब्यू हो सकता है.

---Advertisement---

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच ज्यादा अहम नहीं

ये मैच टूर्नामेंट के लिहाज से ज्यादा मायने नहीं रखता क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड दोनों पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. बस ग्रुप ए में टॉप पर कौन रहेगा, ये तय होगा. लेकिन असली फोकस सेमीफाइनल पर है, जो 4 मार्च को दुबई में होगा.
भारत के लिए चुनौती यह है कि सेमीफाइनल से पहले सिर्फ 1 दिन का ब्रेक मिलेगा. यही वजह है कि रोहित को आराम देकर उन्हें पूरी तरह फिट होने का मौका दिया जा सकता है, ताकि वह सेमीफाइनल में टीम की अगुवाई कर सकें.

सेमीफाइनल में किससे होगा भारत का मुकाबला?

टीम इंडिया भले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी है, लेकिन उनका सेमीफाइनल प्रतिद्वंद्वी अब तक तय नहीं हुआ है. ग्रुप बी में अभी भी ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका तीनों के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है. ऐसे में सबकी नजरें ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच पर होंगी, जो तय करेगा कि भारत के सामने सेमीफाइनल में कौन होगा.

ये भी पढ़ें-AFG vs AUS: मैच पर छाया बारिश का खतरा! अगर मैच रद्द हुआ तो कौन पहुंचेगा सेमीफाइनल? जानें पूरा समीकरण

ये भी पढ़ें- WPL 2025: लगातार हार के बावजूद RCB टॉप-3 में, जीतकर भी सबसे नीचे गुजरात, देखें पॉइंट्स टेबल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Vaibhav Suryavanshi and Rahul Dravid
क्रिकेट

Vaibhav Suryavanshi: 14 की उम्र में छाया सुपरस्टार, लेकिन राहुल द्रविड़ को सता रहा ये डर

आईपीएल 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर तहलका मचा दिया है. आज हर जगह बस वैभव की चर्चा हो रही है. लेकिन इस चर्चा को लेकर कोच राहुल द्रविड़ को एक डर भी सता रहा है.

View All Shorts