---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025: ‘ये मेरा आखिरी ICC टूर्नामेंट…’ दिग्गज खिलाड़ी के बयान से क्रिकेट जगत में हलचल

Champions Trophy 2025: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक जड़ा था, लेकिन अब उन्होंने अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, लेकिन ग्रुप बी में अब भी जंग जारी है. दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने की होड़ लगी हुई है.

इस बीच दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन के बयान ने सभी को चौंका दिया है. उनका कहना है कि यह उनका आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है. 36 साल के वान डेर डुसेन के इस बयान के बाद उनके संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं.

---Advertisement---

रासी वान डेर डुसेन ने क्या कहा?

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक जड़ा था, लेकिन अब उन्होंने अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा,

“यह संभव है कि यह मेरा आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो. अच्छी बात यह है कि युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ट्रिस्टन स्टब्स जैसे टैलेंटेड प्लेयर्स अभी भी टीम में जगह बनाने का इंतजार कर रहे हैं. मैं जानता हूं कि अगर मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, तो कोई मेरी जगह ले सकता है.”

---Advertisement---

बता दें कि, वान डेर डुसेन वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं और इस फॉर्मेट में अगला ICC इवेंट विश्व कप 2027 में होना है, तब तक वह 38 साल के हो जाएंगे.

सेमीफाइनल में पहुंच सकती है दक्षिण अफ्रीका?

दक्षिण अफ्रीका ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक ही मैच खेला है, जबकि उनका दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. फिलहाल 3 अंकों के साथ टीम ग्रुप बी में टॉप पर है, लेकिन सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी मैच में जीत दर्ज करनी होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 1 फरवरी को कराची में खेला जाएगा.

रासी वान डेर डुसेन का इंटरनेशनल करियर

वान डेर डुसेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने करियर में अब तक 18 टेस्ट, 69 वनडे और 50 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 905 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है. वहीं, वनडे क्रिकेट में रासी ने 2516 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा, टी20I में रासी ने 1257 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल है.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: शुभमन गिल संभालेंगे टीम इंडिया की कमान? रोहित शर्मा हो सकते हैं बाहर

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

CSK vs PBKS Live Score: चहल ने बरपाया कहर, एक ही ओवर में 4 CSK बल्लेबाजों को किया आउट

Apr 30, 2025
CSK vs PBKS
  • 21:31 (IST) 30 Apr 2025

    चहल ने बरपाया कहर

  • 21:25 (IST) 30 Apr 2025

    चेन्नई ने गंवाय 6ठा विकेट

  • 21:23 (IST) 30 Apr 2025

    चेन्नई का पांचवां विकेट गिरा

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, अचानक पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल 2025 का सफर खत्म हो गया है. मैक्सवेल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

View All Shorts