SA vs ENG Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप 4 टीमों की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब चौथे स्थान के लिए दो टीमें रेस में बनी हुई हैं और इसका फैसला 1 मार्च को इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के नतीजे से होगा. मजेदार बात ये है कि इस मैच का दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. अगर दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड से हार भी जाता है, तब भी वो सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेगा.
कैसे हारकर भी सेमीफाइनल खेलेगा दक्षिण अफ्रीका?
दक्षिण अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक मैच जीता है और एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ. अगर वे इंग्लैंड से हार भी जाते हैं, तो भी नेट रन रेट उनके फेवर में रहेगा. बस वह इंग्लैंड के खिलाफ 207 रनों से ज्यादा के अंतर से न हारे. अगर साउथ अफ्रीका छोटे अंतर से हारता है या मैच क्लोज रहता है, तो वो बिना किसी टेंशन के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की हार पर अकरम-अफरीदी आमने-सामने, जानें क्या बोले दोनों दिग्गज