Steve Smith Love Story: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी संभाल रहे स्टीव स्मिथ ने सेमीफाइनल में हार के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. हालांकि, वह टेस्ट और टी20 क्रिकेट में खेलते रहेंगे. क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बनाने वाले स्मिथ की लव स्टोरी भी किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं है. उनकी प्रेम कहानी में दोस्ती, प्यार और एक यादगार प्रपोजल शामिल है. आइए जानते हैं उनकी दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में.
The two-time @cricketworldcup winner has announced his immediate retirement from ODI cricket 😲https://t.co/2E0MNR57tm
---Advertisement---— ICC (@ICC) March 5, 2025
पहली नजर का प्यार
स्टीव स्मिथ और डैनी विलिस की पहली मुलाकात 2011 में हुई थी. स्मिथ पहली ही नजर में विलिस को अपना दिल दे बैठे. उस समय डैनी लॉ (कानून) की पढ़ाई कर रही थीं, जबकि स्मिथ क्रिकेट में अपने करियर को आगे बढ़ाने में व्यस्त थे. दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई. समय के साथ इनका रिश्ता और मजबूत होता गया, और दोनों एक-दूसरे के करियर में आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट करते रहे.
View this post on Instagram---Advertisement---
सात साल के रिलेशनशिप के बाद शादी
लगभग सात साल तक डेटिंग करने के बाद स्टीव स्मिथ ने अपनी गर्लफ्रेंड डैनी विलिस को बेहद रोमांटिक अंदाज में अमेरिका के रॉकफेलर सेंटर में प्रपोज किया. डैनी ने बिना कोई देरी किए उनका प्रपोजल स्वीकार कर लिया. इसके बाद 15 सितंबर 2018 को, सिडनी में एक प्राइवेट सेरेमनी में करीबी दोस्तों और परिवार के बीच दोनों ने शादी कर ली.
स्टीव स्मिथ और डैनी विलिस का रिश्ता
डैनी विलिस, स्टीव स्मिथ से दो साल छोटी हैं और ऑस्ट्रेलिया में ही पली-बढ़ी हैं. उन्होंने मार्क्यू यूनिवर्सिटी से स्नातक किया और अपने कॉलेज के दिनों में एक वाटर पोलो खिलाड़ी और स्विमर भी थीं. इसके अलावा, वह एक एथलीट मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के रूप में भी काम कर चुकी हैं. स्मिथ के अनुसार, डैनी उनकी सबसे बड़ी फैन और आलोचक हैं, जो हमेशा उनके खेल को बेहतर बनाने के लिए ईमानदार राय देती हैं.
ये भी पढ़ें:- CT 2025: सेमीफाइनल में हार के बाद स्टीव स्मिथ का बड़ा फैसला, संन्यास लेकर चौंकाया
सोशल मीडिया पर प्यार का इजहार
स्टीव स्मिथ और डैनी विलिस की बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर भी साफ नजर आती है. स्मिथ अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें और रोमांटिक पोस्ट शेयर करते रहते हैं. दोनों की जोड़ी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है और लोग उनकी प्रेम कहानी को काफी पसंद करते हैं.
स्टीव स्मिथ का क्रिकेट करियर
वनडे इंटरनेशनल में स्मिथ के करियर की बात करें तो उन्होंने 169 मैचों की 153 पारियों में उन्होंने 5,727 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 3.06 और स्ट्राइक रेट 87.13 का रहा है. उन्होंने वनडे में 20 शतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 16 मैचों की 206 पारियों में 10,271 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 56.75 का रहा है.
टी20 इंटरनेशनल में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो 67 मैचों की 55 पारियों में उन्होंने 1,094 रन बनाए हैं. फ्रेंचाइजी क्रिकेट आईपीएल में उन्होंने 103 मैचों की 93 पारियों में उन्होंने 2,485 रन बनाए हैं. इसके साथ ही वो कप्तानी भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- Steve Smith Net Worth: रोहित-रैना से ज्यादा अमीर हैं स्टीव स्मिथ, नेटवर्थ होश उड़ा देगी