---Advertisement---

 
क्रिकेट

Steve Smith Net Worth: रोहित-रैना से ज्यादा अमीर हैं स्टीव स्मिथ, नेटवर्थ होश उड़ा देगी

Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में भारत के हाथों मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया. आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ कितनी है.

Stive Smith

Steve Smith Net Worth: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. उन्होंने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में 73 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाजों में गिना जाता है और वह क्रिकेट जगत के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं. वनडे से संन्यास लेने के बाद अब वह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में खेलते हुए नजर आएंगे.

अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी तकनीक और शानदार खेल भावना के कारण उन्होंने क्रिकेट जगत में बड़ा नाम कमाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टीव स्मिथ की कुल संपत्ति कितनी है? उनकी नेट वर्थ हर साल तेजी से बढ़ रही है. आइए जानते हैं कि 2025 में स्टीव स्मिथ की कुल संपत्ति कितनी है और उनकी कमाई के मुख्य स्रोत क्या हैं.

---Advertisement---

स्टीव स्मिथ की कुल संपत्ति 2025

रिपोर्ट्स के अनुसार 2025 में स्टीव स्मिथ की कुल संपत्ति 30-35 मिलियन डॉलर (₹250-300 करोड़) आंकी गई है. उनकी संपत्ति में हर साल इजाफा हो रहा है, जिसका मुख्य कारण उनकी क्रिकेट से कमाई और ब्रांड एंडोर्समेंट्स हैं.

---Advertisement---

स्टीव स्मिथ की कमाई के प्रमुख स्रोत

1. क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट्स

स्टीव स्मिथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से मोटी रकम कमाते हैं. इसके अलावा, वे अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए भी अच्छी-खासी फीस प्राप्त करते हैं.

2. IPL और अन्य टी20 लीग्स

आईपीएल में स्टीव स्मिथ की हमेशा से जबरदस्त मांग रही है. 2025 में भी वह एक प्रमुख टीम का हिस्सा हैं और अनुमान के मुताबिक ₹8-12 करोड़ प्रति सीजन कमा रहे हैं.

3. ब्रांड एंडोर्समेंट्स

स्मिथ कई बड़े ब्रांड्स से जुड़े हुए हैं. वे स्पोर्ट्स गियर, हेल्थ ब्रांड्स और अन्य विज्ञापन अभियानों से हर साल ₹5-10 करोड़ की कमाई करते हैं.

4. टी20 लीग्स और विदेशी टूर्नामेंट्स

आईपीएल के अलावा, स्टीव स्मिथ बिग बैश लीग (BBL), द हंड्रेड और अन्य विदेशी टी20 लीग्स में भी खेलते हैं, जिससे उनकी आय में काफी इज़ाफा होता है.

6. रियल एस्टेट और निवेश

स्मिथ ने अपने पैसों को रियल एस्टेट और अन्य व्यवसायों में भी निवेश किया है. उनके पास सिडनी में एक शानदार बंगला और कई अन्य संपत्तियां हैं.

स्टीव स्मिथ का क्रिकेट करियर

वनडे इंटरनेशनल में स्मिथ के करियर की बात करें तो उन्होंने 169 मैचों की 153 पारियों में उन्होंने 5,727 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 3.06 और स्ट्राइक रेट 87.13 का रहा है. उन्होंने वनडे में 20 शतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 16 मैचों की 206 पारियों में 10,271 रन बनाए हैं.  उनका बल्लेबाजी औसत 56.75 का रहा है. 

टी20 इंटरनेशनल में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो 67 मैचों की 55 पारियों में उन्होंने 1,094 रन बनाए हैं. फ्रेंचाइजी क्रिकेट आईपीएल में उन्होंने 103 मैचों की 93 पारियों में उन्होंने 2,485 रन बनाए हैं. इसके साथ ही वो कप्तानी भी कर चुके हैं.

    स्टीव स्मिथ की लाइफस्टाइल

    स्टीव स्मिथ अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा लक्जरी लाइफस्टाइल पर खर्च करते हैं. उनके पास मर्सिडीज-बेंज, BMW और ऑडी जैसी महंगी गाड़ियां हैं. इसके अलावा, वह विदेश यात्राओं और छुट्टियों पर भी काफी खर्च करते हैं. स्टीव स्मिथ सिर्फ एक बेहतरीन क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि आर्थिक रूप से भी बेहद मजबूत हैं. उनकी संपत्ति और ब्रांड वैल्यू लगातार बढ़ रही है. वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी स्टीव स्मिथ टी20 और टेस्ट क्रिकेट में अपनी टीम के लिए खेलते रहेंगे.

    रोहित-रैना की नेटवर्थ कितनी है?

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कुल नेटवर्थ की बात करें तो करीब 22 मिलियन डॉलर (214 करोड़ रुपये) है. जबकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की कुल नेटवर्थ करीब 215 करोड़ रुपये है. वहीं, स्टीव स्मिथ इन दोनों में से काफी आगे हैं.

    ये भी पढ़ें:- CT 2025: सेमीफाइनल में हार के बाद स्टीव स्मिथ का बड़ा फैसला, संन्यास लेकर चौंकाया

    HISTORY

    Written By

    Vikash Jha


    Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.