CT 2025: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. सेमीफाइनल में टीम को भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. इस हार के बाद टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बड़ा ऐलान करते हुए हर किसी को चौंका दिया है. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी में पेट कमिंस के बाहर होने के बाद स्मिथ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. टीम ने उनकी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. स्मिथ का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार रहा और उन्होंने भारत के खिलाफ भी बेहतरीन पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा था.
🚨 STEVEN SMITH ANNOUNCED HIS RETIREMENT FROM ODI CRICKET. 🚨 pic.twitter.com/OBkNCLsbG6
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 5, 2025
स्मिथ के ऐलान से हर कोई हैरान
अचानक आए स्टीव स्मिथ के इस फैसले से हर कोई हैरान नजर आ रहा है. मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने स्मिथ को लेकर किसी ने भी इस तरह के फैसले की उम्मीद नहीं थी. फैब 4 में शामिल स्मिथ टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. साल 2027 में होने वाले विश्व कप के लिए अभी ये युवाओं को मौका देने के लिए उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में अपने करियर को विराम दिया है.
स्टीव स्मिथ का शानदार करियर
वनडे इंटरनेशनल में स्मिथ के करियर की बात करें तो उन्होंने 170 मैचों की 154 पारियों में उन्होंने 5,800 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 43.28 और स्ट्राइक रेट 86.96 का रहा है. उन्होंने वनडे में 12 शतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 16 मैचों की 206 पारियों में 10,271 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 56.75 का रहा है.
टी20 इंटरनेशनल में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो 67 मैचों की 55 पारियों में उन्होंने 1,094 रन बनाए हैं. फ्रेंचाइजी क्रिकेट आईपीएल में उन्होंने 103 मैचों की 93 पारियों में उन्होंने 2,485 रन बनाए हैं. इसके साथ ही वो कप्तानी भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़िए- CT 2025: टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के बाद हरभजन सिंह ने लिए पाकिस्तान के मजे, सोशल मीडिया पर उड़ाई खिल्ली