CT 2025: सुनील गावस्कर ने बाबर आजम को दी ये खास सलाह, अगर मान ली तो फिर होगी रनों की बारिश!
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी बल्लेबाजी को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक दो पारियों में एक अर्धशतक और एक छोटी पारी खेली, लेकिन टीम की हार ने उनकी बल्लेबाजी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुरुआती दो मैच हारने वाली पाकिस्तान का सफर लगभग खत्म हो गया है. मेजबान होने के नाते वो सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सका. पहले दो मैचों में टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा, इसलिए चौतरफा उनकी आलोचना हो रही है. इस बीच बाबर आजम को टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने एक खास सलाह दी है. अगर बाबर ने यह सलाह मान ली तो उनका फॉर्म लौट सकता है और वो एक बार फिर रनों की बारिश कर सकते हैं. ये दावा खुद सुनील गावस्कर ने किया है.
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बाबर आजम की बल्लेबाजी तकनीक में सुधार का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा ‘अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं बाबर को सिर्फ़ एक बात बताऊंगा कि उनका मौजूदा रुख काफी फैला हुआ है, जिससे बैकफुट और फ्रंटफुट पर जाने में मुश्किल होती है. अगर वह पैरों के बीच की चौड़ाई को कम करें तो बैलेंस बेहतर होगा, बल्लेबाजी में ऊंचाई भी मिलेगी. ऐसा करने से गेंद को बेहतर समझने में मदद मिलेगी. गेंद की गति-उछाल को बेहतर तरीके से आंक पाएंगे.
The great Sunil Gavaskar has a few tips for Babar Azam. He wants Babar to make these adjustments in his technique ♥️
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 25, 2025
Please follow these @babarazam258 🇵🇰🙏🏽
pic.twitter.com/GdxE4g66uN
बाबर के पास कौन सी अद्भुत क्षमता है?
सुनील गावस्कर ने कहा कि बाबर की मिड-विकेट के जरिए फ्लिक शॉट खेलने की क्षमता अद्भुत है. इसे वापस लाने के लिए तकनीकी बदलाव जरूरी है. गावस्कर का मानना है कि अगर बाबर अपने खेल में यह बदलाव लाते हैं, तो उनकी रन बनाने की क्षमता वापस आ जाएगी और पूरी दुनिया उनके खेल का आनंद लेगी.
CT 2025 में कैसा रहा बाबर का प्रदर्शन?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर ने 90 गेंदों पर 64 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान 321 रनों का पीछा करते हुए हार गया. फिर दूसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ उन्होंने 26 गेंदों पर 23 रन बनाए, लेकिन टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों हार के साथ ही पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया.
आखिरी मैच बांग्लादेश से खेलेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान अब ग्रुप ए में बांग्लादेश के खिलाफ एक औपचारिक मुकाबला खेलेगा. वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच ग्रुप में टॉप स्थान तय करेगा. न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है.
ये भी पढ़ें: CT 2025: इमरान खान की मनमानी से डूबा पाकिस्तान क्रिकेट, पूर्व PCB अध्यक्ष ने लगाया बड़ा आरोप