Champions Trophy 2025 Team India Playing XI Prediction: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने वाला है. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत के फाइनल स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
इससे पहले कई क्रिकेट दिग्गजों के बीच भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है. आइए जानते हैं रैना और चोपड़ा ने किन-किन खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग 11 में जगह दी है.
सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा ने चुनी भारतीय प्लेइंग 11
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेली जा रही तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में कमेंट्री कर रहे हैं. इस दौरान दोनों दिग्गजों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की मजबूत प्लेइंग इलेवन चुनी. दोनों ने अपने-अपने प्लेइंग 11 में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ओपनिंग के लिए चुना है. दोनों ने टीम में चार बल्लेबाज, तीन ऑलराउंडर, एक विकेटकीपर, दो तेज गेंदबाज और एक स्पिन गेंदबाज को शामिल किया है.
दोनों दिग्गजों के प्लेइंग 11 में क्या है अंतर?
आकाश चोपड़ा और सुरेश रैना की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े अंतर देखने को मिला. आकाश ने जहां केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया तो वहीं रैना ने ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है. वहीं तेज गेंदबाजों में रैना ने हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में शामिल किया है, जबकि आकाश ने मोहम्मद शमी को जगह दी है. अब देखने वाली बात होगी कि किसकी प्लेइंग इलेवन टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग 11 होती है.
सुरेश रैना की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेसय अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह.
आकाश चोपड़ा की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेसय अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.
रिजर्व खिलाड़ी- मोहम्मद सिराज, शिवम दूबे और यशस्वी जायसवाल
ये भी पढ़ें- ‘सिस्टम बदल दो’, रणजी में रोहित-विराट को अचानक देख क्यों हैरान हैं कपिल देव?