---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में हुई एंट्री, इस दिन खेले जाएंगे मुकाबले 

Champions Trophy 2025: रावलपिंडी में न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को 2 सेमीफाइनलिस्ट दे दिए हैं. बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

Champions Trophy 2025 Team India and New Zealand enter the semi-finals, matches will be played on this day
Champions Trophy 2025 Team India and New Zealand enter the semi-finals, matches will be played on this day

Champions Trophy 2025: रावलपिंडी में न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को 2 सेमीफाइनलिस्ट दे दिए हैं. बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. वहीं टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. अब ग्रुप ए के अगले दोनों मुकाबलों से टूर्नामेंट के भविष्य पर कोई बदलाव नहीं होने वाला है. 

न्यूजीलैंड और भारतीय टीम के बीच 2 मार्च को खेला जाने वाला मुकाबला ही अब फैसला करेगा की कौन सी टीम पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर नजर आएगी. टूर्नामेंट शुरू होने के छठे दिन ही 2 टीमों को सफर खत्म हो चुका है. वहीं न्यूजीलैंड और भारत ने आगे की तैयारी शुरू कर दी है. 

---Advertisement---

टीम इंडिया की सेमीफाइनल में हुई एंट्री 

पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिए थे, लेकिन पाकिस्तान की उम्मीदें फिर भी जिंदा थी. रावलपिंडी में आज न्यूजीलैंड की टीम ने जैसे ही बांग्लादेश को हराया तो पाकिस्तान की भी उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई. वहीं टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह अब पक्की हो चुकी है. टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने वाली है. जहां पर उसके सामने ग्रुप बी की टीम रहने वाली है. 

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: NZ vs BAN: रावलपिंडी में रचिन रविंद्र का वर्ल्ड रिकॉर्ड, यह मुकाम हासिल करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

कीवी टीम की भी सेमीफाइनल में पक्की हुई जगह 

मिचेल सैंटनर की टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था. जिसके बाद अब बांग्लादेश को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चली गई है. न्यूजीलैंड की टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबला 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेली जाएगी. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अगर सेमीफाइनल में जीत दर्ज करती हैं, तो वो 9 मार्च को फाइनल मुकाबले में भी एक दूसरे के आमने-सामने रह सकती है. टीम इंडिया अगर फाइनल मुकाबले में जगह बनाती है, तो मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें: NZ vs BAN: न्यूजीलैंड की जीत के साथ मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, बांग्लादेश का भी बोरिया-बिस्तर पैक

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Abdul Samad
क्रिकेट

IPL और PSL में 'अब्दुल समद' का बड़ा धमाका, एक ही दिन दो जगह बल्ले से मचाया कोहराम!

IPL 2025 और PSL 2025 में 19 अप्रैल के दिन अब्दलु समद का जलवा देखने को मिला. पहले आईपीएल में LSG के अब्दुल समद ने विस्फोटक पारी खेली, फिर पीएसएल में पेशावर जाल्मी के अब्दुल समद ने अपने बल्ले से तहलका मचा दिया.

View All Shorts