CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने अपने नाम किया. पाकिस्तान की मेज़बानी में खेले गए इस इवेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. दुबई में मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया.
आईसीसी के इस इवेंट में टीम इंडिया के एक स्टार ऑलराउंडर ने अपने प्रदर्शन से सबको खासा प्रभावित किया. ये प्लेयर सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं, पिछले साल खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. इस स्टार प्लेयर के खाते में अब तक दो आईसीसी ट्रॉफी आ चुकी हैं. आइए जानते हैं कौन है ये ऑलराउंडर?
CHAMPIONS 🇮🇳🇮🇳#TeamIndia pic.twitter.com/5fjltfyBB6
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में अक्षर पटेल का प्रदर्शन
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो प्लेयर कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अक्षर पटेल मध्यक्रम में आकर बल्लेबाजी की और कमाल का प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने अहम रोल अदा किया. पूरे टूर्नामेंट में अक्षर ने 109 रन बनाए और गेंदबाजी में 5 विकेट लिए. फील्डिंग में भी पटेल ने मैदान पर तेजी दिखाई.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अक्षर पटेल का प्रदर्शन
अक्षर पटेल आईसीसी इवेंट में कमाल का खेल दिखाते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पिछले साल वेस्टइंडीज और यूएसए की मेज़बानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और भारत को चैंपियन बनने में अहम रोल अदा किया था. पटेल ने टी20 वर्ल्ड कप में 92 रन बनाए थे और 9 विकेट चटकाए थे.
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में फिर कटी PCB की नाक, मैच से प्रेजेंटेशन सेरेमनी तक सिर्फ दिखे जय शाह!