Champions Trophy 2025: दुबई से आई सबसे बड़ी गुड न्यूज, फैंस कर रहे जश्न मनाने की तैयारी
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया 12 सालों के बाद वनडे फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी जीतने की तैयारी कर रही है. आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को जीता था.
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया 12 सालों के बाद वनडे फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी जीतने की तैयारी कर रही है. आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को जीता था. कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की टीम के पास 12 सालों के बाद इस कारनामे को दोहराने का बड़ा मौका है.
भले ही चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान होस्ट कर रहा हो लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने वाली है. जहां पर टीम इंडिया के लिए जीत दर्ज करना बेहद आसान होने वाला है, जिसके कारण ही ट्रॉफी जीतना भी बहुत मुश्किल नहीं होगा.
📍 Touchdown Dubai! 🛬#TeamIndia have arrived for #ChampionsTrophy 🏆 2025 😎 pic.twitter.com/obWYScvOmw
— BCCI (@BCCI) February 15, 2025
आंकड़े भी दे रहे हैं टीम इंडिया का साथ
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है और अभ्यास भी कर रही है. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. अब तक दुबई में टीम इंडिया ने कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 5 मैचों में उन्हें जीत मिली तो वहीं 1 मैच टाई रहा है. बतौर कप्तान रोहित शर्मा का भी रिकॉर्ड दुबई में अच्छा रहा है.
वहीं पाकिस्तान की टीम ने इस मैदान पर 22 मैच खेले हैं, जिसमें उनकी टीम को सिर्फ 8 मैचों में जीत मिली तो वहीं 13 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है. इन दोनों टीमों के रिकॉर्ड को देखें तो साफ नजर आ रहा है कि टीम इंडिया को इस मैदान पर हराना बहुत ही मुश्किल है. अगर भारतीय टीम ने अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखा तो 9 मार्च को ट्रॉफी रोहित शर्मा के हाथों में ही रहने वाली है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को हराने के लिए पाकिस्तान बना रहा है मास्टरप्लान, बदल दिया बाबर आजम का रोल!
रोहित शर्मा पहले भी इस मैदान पर उठा चुके हैं ट्रॉफी
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही दुबई में एशिया कप जीता था. साल 2018 का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. जहां पर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने दुबई के मैदान पर ही बांग्लादेश को हराकर ट्रॉफी जीती थी. हिटमैन इस पिच को बहुत अच्छे से समझते हैं. आईपीएल 2020 में भी रोहित ने यहां पर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. इन आंकड़ों को देखकर ही अब टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ गया होगा. इस इवेंट में टीम इंडिया का मैदान पर सफर 20 फरवरी को शुरू होगा, जब रोहित सेना बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: फाइनल हुई टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन 4 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका!