चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा. हालांकि, टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के साथ सीरीज में व्यस्त है, लेकिन आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर गौतम गंभीर ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. गंभीर ने उम्मीद जताई है कि दुबई में टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जरूर जीतेगी और इसके लिए टीम में सबसे अहम रोल कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली निभाएंगे. गौतम गंभीर ने ये बातें मुंबई में बीसीसीआई नमन अवॉर्ड्स (BCCI Naman Awards) कार्यक्रम में कही.
‘रोहित-विराट बनाएंगे चैंपियन’
गंभीर ने कहा, “रोहित और विराट दोनों में देश के लिए खेलने की भूख और जुनून है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी एक अलग चुनौती है, जहां हर मैच महत्वपूर्ण है वहां वर्ल्ड कप की तरह नहीं होगा, कोई भी हार वहां आपका खेल बिगाड़ सकती है. हमें उम्मीद है कि वहां अच्छा रहेगा, टूर्नामेंट जीतने के लिए आपको सभी 5 मैच जीतने होंगे. रोहित और विराट जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का वहां महत्व होगा, हमें उनकी क्षमताओं का उपयोग करना होगा. साथ ही टीम के दूसरे खिलाड़ी भी वहां देश की प्रतिष्ठा और सम्मान के लिए खेलेंगे.”
सिर्फ पाक नहीं सभी मैच जरूरी
इसके अलावा गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे बड़े मुकाबले भारत बनाम पाकिस्तान की टक्कर पर भी टीम इंडिया की रणनीति का खुलासा किया है. गंभीर ने साफ कर दिया है कि दुबई में भारतीय टीम पाकिस्तान ही नहीं अपने सभी मैचों में जीत हासिल करने के प्लान के साथ खेलेगी. भारत और पाकिस्तान का मैच चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को खेला जाएगा.
Gautam Gambhir said, ""for me, both Rohit Sharma and Virat Kohli bring so much value to the dressing room and add so much value to Indian cricket as well. I'm sure both those guys, along with the rest of the team, will be absolutely hungry". pic.twitter.com/wCKYZuUxdg
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 1, 2025
गंभीर ने आगे कहा, “हम चैंपियंस ट्रॉफी में ये सोचकर खेलने नहीं जा रहे हैं कि हमें वहां सिर्फ पाकिस्तान को हराना है या टूर्नामेंट में सिर्फ 23 फरवरी का मैच हमारे लिए सबसे बड़ा मैच होगा. भारत-पाकिस्तान मैच एक महत्वपूर्ण मैच है, लेकिन हमारा मिशन सभी 5 मैच जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा करना है. लोगों के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की टक्कर खास मायने रख सकती है लेकिन हमारे लिए वो एक मैच है और हम सभी मैचों की तरह उसे भी जीतना चाहेंगे.”
गौतम गंभीर ने रोहित और विराट की ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी की अहमियत के साथ-साथ पिछले कुछ महीनों में T20 फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया के प्रदर्शन से खुशी जताई. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में ऐसा निस्वार्थ भाव पैदा कर दिया है जहां खिलाड़ी अपने से ज्यादा टीम के लिए खेलते हैं.
GAUTAM GAMBHIR in #NamanAwards 🗣️
— Rohit Fan For Life (@RohitFanForLife) February 1, 2025
“The foundation of this young T20I Indian team is based on principle of selflessness & Rohit was the one who made it sure by walking the talk”#BCCI #RohitSharma𓃵 #GautamGambhir pic.twitter.com/NIBNTIxDEN