Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया इस पर और काम करेगी. जिसके कारण ही भारतीय टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई स्क्वाड में भी बदलाव कर रही है. जिसको देखकर साफ हो गया है कि टीम इंडिया अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में भी बदलाव कर सकती है.
आईसीसी की नियमों के अनुसार 12 फरवरी तक सभी टीमें अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती है. जिसके कारण ही टीम इंडिया भी 3 बदलाव करने के बारे में भी सोच रही है. ऐसे में मैच विनर खिलाड़ी भी टीम से बाहर होने के कगार पर पहुंच गया है.
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
— BCCI (@BCCI) February 4, 2025
Varun Chakaravarthy added to India’s squad for ODI series against England.
Details 🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank
यशस्वी जायसवाल की जगह Champions Trophy 2025 में शिवम दुबे
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्पिनरों पर भरोसा जता रही है, जिससे ऐसा लग रहा है कि दुबई की पिच पर स्पिनरों के लिए मदद हो सकती है. टीम इंडिया को ऐसे में बल्लेबाजी क्रम को भी बदलना पड़ेगा. शिवम दुबे ऐसे में एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. दूबे स्पिनरों के खिलाफ बेहद खतरनाक बल्लेबाज साबित होते हैं, ऐसे में वो यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में रिप्लेस कर सकते हैं. जायसवाल टीम इंडिया के बैकअप सलामी बल्लेबाज हैं, इसके अलावा उन्होंने अब तक वनडे फॉर्मेट में डेब्यू भी नहीं किया है. दूबे ने हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था.
अक्षर पटेल की जगह वरुण चक्रवर्ती
ऑलराउंडर अक्षर पटेल का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज औसत दर्जे का गया था. जिसकी सजा उन्हें अब चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर करके दिया जा सकता है. बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट इस समय वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन से बहुत ज्यादा खुश है, जिसके कारण ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा बनाया गया है. अब चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. वनडे विश्व कप की तरह एक बार फिर से अक्षर चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक पहले टीम से बाहर हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy में विजेता टीम क्यों पहनती है सफेद ब्लेजर, ICC के मिनी वर्ल्ड कप में क्या है इसके मायने?
जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा
विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके जसप्रीत बुमराह के फिटनेस पर अभी भी बड़ा सवाल खड़ा हुआ है. बुमराह को अब बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो अब बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह लेने के लिए टीम हर्षित राणा को मौका दे सकती है, जोकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी बुमराह का रिप्लेसमेंट बने हैं.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज़ से बाहर हुए बुमराह, टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर