Champions Trophy 2025: इस मामले में फिसड्डी है टीम इंडिया, कहीं टूट ना जाए खिताब का सपना?
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जिसने टीम इंडिया और भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ा दी है. आइए उन आंकड़ों पर नजर डालते हैं..
Champions Trophy 2025: क्या टीम इंडिया का खिताब जीतने का सपना टूट जाएगा? ये सवाल इसलिए है क्योंकि टूर्नामेंट से पहले एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जिसने भारतीय फैंस को टेशन में डाल दिया है. इस आंकड़े के अनुसार, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया उन सात टीमों से पीछे है, जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. आखिर क्या है यह आंकड़ा, और क्यों इसने सभी की धड़कनें बढ़ा दी हैं? आइए विस्तार से जानते हैं.
दरअसल, क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने इस बात पर सहमति जताई है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का मौजूदा फॉर्म भी इस ओर इशारा कर रहा है कि भारत एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर सकता है. लेकिन वनडे वर्ल्ड कप के बाद एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जिसने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है. तो आइए उन आंकड़ों पर नजर डालते हैं, जिसने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है.
1. टीम इंडिया (Team India)
कप्तान: रोहित शर्मा
भारत उन 8 टीमों में से एक है, जिसने वर्ल्ड कप 2023 के बाद सबसे कम वनडे मैच (कुल 9) खेले हैं. इन मुकाबलों में भारत ने 5 मैच जीते और 3 में हार का सामना किया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया, लेकिन श्रीलंका से 0-2 से सीरीज गंवाई. इसके बाद इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इस दौरान भारत ने 356 रन का विशाल स्कोर भी बनाया, जो पिछले 15 महीनों में किसी भी वनडे मैच में भारत का सर्वोच्च स्कोर रहा है.
2. पाकिस्तान (Pakistan)
कप्तान: मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद 12 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसने 8 मुकाबलों में जीत हासिल की. इस दौरान पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 66.66% रहा, जो इस चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली सभी टीमों में सबसे अधिक है. पाकिस्तानी बल्लेबाजों का औसत (37.21) भी सभी टीमों में सर्वश्रेष्ठ रहा है. पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी उतर रही है.
3. अफगानिस्तान: 5 में से 4 सीरीज अपने नाम की
कप्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी
अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद सबसे अधिक 14 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 8 में जीत दर्ज की. हालांकि, उसे श्रीलंका ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था, लेकिन इसके बाद अफगान टीम ने आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को सीरीज में हराकर अपनी मजबूती दिखाई. इस दौरान अफगानिस्तान ने वनडे इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर (339/6 बनाम श्रीलंका) भी बनाया.
4. न्यूजीलैंड: ट्राई-सीरीज जीतकर टूर्नामेंट में उतरेगी कीवी टीम
कप्तान: मिचेल सेंटनर
न्यूजीलैंड ने नवंबर 2023 के बाद से 12 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें 7 में जीत दर्ज की, जबकि 4 मैच गंवाए. पिछले 15 महीनों में न्यूजीलैंड ने चार वनडे सीरीज खेलीं, जिसमें केवल श्रीलंका के खिलाफ ही उसे हार मिली. हाल ही में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को लगातार तीन मुकाबलों में हराकर एक ट्राई-सीरीज अपने नाम की.
5. ऑस्ट्रेलिया: एशियाई टीमों से लगातार हार
कप्तान: स्टीव स्मिथ
वर्ल्ड कप 2023 जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया और इंग्लैंड को 3-2 से हराया. हालांकि, इसके बाद से एशियाई टीमों के खिलाफ उसका प्रदर्शन कमजोर रहा. पाकिस्तान ने उसे तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया, जबकि श्रीलंका ने 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया.
6. इंग्लैंड: सबसे तेज स्ट्राइक रेट वाली टीम
कप्तान: जोस बटलर
इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद 14 वनडे मैच खेले, जिनमें से सिर्फ 4 में जीत हासिल की, जबकि 10 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान इंग्लैंड को दो बार वेस्टइंडीज, एक बार ऑस्ट्रेलिया और भारत से 3-0 के अंतर से हार मिली. हालांकि, इंग्लैंड की बल्लेबाजी सबसे तेज रही, उसने 6.02 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए, जो टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों में सबसे अधिक है.
7. साउथ अफ्रीका: सबसे कम जीत प्रतिशत वाली टीम
कप्तान: टेम्बा बावुमा
वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल तक पहुंचने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन इसके बाद निराशाजनक रहा. टीम ने वर्ल्ड कप के बाद 14 वनडे मैच खेले, जिसमें से केवल 4 जीते और 10 हारे. इस दौरान उसने भारत और अफगानिस्तान से सीरीज गंवाई. टीम सिर्फ आयरलैंड के खिलाफ ही सीरीज जीत सकी, जबकि हाल ही में हुई ट्राई-सीरीज में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से दोनों मुकाबले हार गई.
8. बांग्लादेश: एक साल पहले जीती थी आखिरी वनडे सीरीज
कप्तान: नजमुल हुसैन शांतो
बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के बाद 12 वनडे मैच खेले, जिसमें से केवल 4 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैचों में उसे हार मिली. टीम न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी सीरीज हार चुकी है. बांग्लादेश ने आखिरी बार मार्च 2024 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को हराने के लिए पाकिस्तान बना रहा है मास्टरप्लान, बदल दिया बाबर आजम का रोल!