IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया. इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 252 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 49 ओवरों में हासिल कर लिया. इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय टीम ने कई बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाए.
फाइनल जीत के साथ भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. भारत ने पूरे टूर्नामेंट में बिना कोई मैच गंवाए इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है. भारतीय टीम इस मैदान पर अब तक लगातार 10 मुकाबले जीते हैं. वहीं, भारतीय तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है. तो आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने कौन-कौन से 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड के बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- चैंपियन टीम इंडिया की घर वापसी कब? भारत लौटने के बाद क्या है टीम इंडिया का शेड्यूल? जानें पूरी डिटेल