Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दो खिलाड़ियों को आराम देना बनी ‘गंभीर’ मजबूरी, गहरे संकट में टीम इंडिया!
Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के लिए प्लेइंग 11 चुनना एक बड़ी चुनौती होगा. नॉकआउट मैचों से पहले सभी खिलाड़ियों की फिटनेस टीम के लिए बड़ी दिक्कत बन रही है. इसी के चलते अगले मैच में मैनेजमेंट को दो खिलाड़ियों को मजबूरी में आराम देना पड़ा सकता है.

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. दोनों टीमों के लिहाज से ये मैच काफी अहम होने वाला है. ग्रुप ए में भारत दो मैचों के बाद दूसरे पायदान पर है तो वहीं न्यूजीलैंड बेहतर रन रेट के चलते पहले नंबर पर है. 2 मार्च को मैच में जो भी टीम जीतेगी वो ग्रुप में टॉप पर खत्म करेगी. इस मैच में टीम इंडिया के लिए प्लेइंग 11 से दो खिलाड़ियों को आराम देना बहुत जरूरी हो गया है. अगर गौतम गंभीर ने ऐसा नहीं किया तो फिर नॉकआउट में टीम के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. आइए आपको बताते हैं कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं.
शमी होंगे प्लेइंग 11 से बाहर?
पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपने पहले स्पेल में ही घुटने में दर्द के चलते मैदान छोड़ना पड़ा था. हालांकि उन्होंने मैदान पर वापसी करते हुए गेंदबाजी जरूर की थी लेकिन वो पहले मैच की तरह असरदार नजर नहीं आए. इसी के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उनको प्लेइंग 11 से आराम दिया जा सकता है ताकि वो नॉकआउट मैचों तक पूरी तरह से फिट हो सके. उनकी जगह अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है.
रोहित को भी हैमस्ट्रिंग की दिक्कत
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं. अभी तक वो पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. नॉकआउट मुकाबलों में रोहित शर्मा टीम के लिए एक अहम भूमिका में नजर आएंगे. इसी के चलते उनको इंजरी से उभरने के लिए न्यूजीलैंड वाले मैच से आराम दिया जा सकता है. रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह शुभमन गिल कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे और केएल राहुल सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं.
Rishabh Pant could replace Rohit Sharma in the Playing XI!#NZvIND #CricketTwitter #TeamIndia #RohitSharma #ShubmanGill pic.twitter.com/lrmRGJtNau
---Advertisement---— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 28, 2025
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव
ये भी पढ़िए- IPL 2025: 10 साल बाद घर वापसी पर खुश नजर आए आर अश्विन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल