ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और 19 फरवरी से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. ऐसे में टीम इंडिया टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए दुबई पहुंच चुकी है.
कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम शनिवार, 15 फरवरी को दुबई के लिए रवाना हुई. इस दौरान सभी खिलाड़ी टीम के साथ मौजूद रहे. वहीं, दुबई पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर ऋषभ पंत का मजेदार अंदाज देखने को मिला, जहां वे साथी खिलाड़ियों का भविष्य बताते नजर आए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
टीम इंडिया के ज्योतिषी बने ऋषभ पंत
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के दुबई पहुंचने पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. वहीं, वीडियो में भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दुबई पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते दिखाई दिए. जहां पंत अपने साथी खिलाड़ियों का जन्मदिन पूछने के बाद उनका भविष्य बताते नजर आए.
वीडियो में पंत ने अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या से उनका जन्मदिन पूछा और फिर न्यूज़पेपर में कुछ पढ़कर उनके व्यक्तित्व के बारे में मजेदार बातें बताईं. कप्तान रोहित शर्मा से भी उन्होंने कुछ कहा, जिस पर दोनों हंसने लगे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पंत का यह मस्तीभरा अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
20 फरवरी को बांग्लादेश से पहला मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होना है. इस मैच में भारतीय टीम जीत के साथ अपने अभियान का शुरुआत करना चाहेगी. इसके बाद, 23 फरवरी को भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस महामुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. भारत का आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें- MI vs DC: मुंबई इंडियंस के साथ हुई नाइंसाफी? थर्ड अंपायर के फैसले पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल