Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल को लेकर फैंस के मन में कई सवाल हैं. टीम इंडिया किससे भिड़ेगी? सेमीफाइनल के नियम क्या हैं? अगर आपके मन में भी यही सवाल हैं, तो आइए जानते हैं पूरा समीकरण. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस आईसीसी इवेंट में लगातार दो जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, ग्रुप ए से भारत के साथ न्यूजीलैंड भी अंतिम दो में पहुंच चुका है. हालांकि, ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला 2 मार्च को खेला जाएगा. दूसरी ओर ग्रुप बी में सेमीफाइनल की जंग अभी जारी है. इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने की होड़ लगी हुई है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना किससे होगा? इसका जवाब आने वाले मैचों के नतीजों पर निर्भर करेगा.
ICC POSTER FOR TEAM INDIA 🇮🇳
– It's time to win the Champions Trophy for Rohit & his team. pic.twitter.com/i5eHCx5DIV---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 24, 2025
न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच का नतीजा टीम इंडिया के सेमीफाइनल शेड्यूल पर असर नहीं डालेगा. अगर भारत न्यूजीलैंड को हराता है या हारता है, दोनों ही स्थितियों में वह पहला सेमीफाइनल खेलेगा. इसका कारण सेमीफाइनल का फॉर्मेट है, जो A1 vs B2 और B1 vs A2 के आधार पर तय किया गया है. पहला सेमीफाइनल दुबई में 4 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया का मुकाबला ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से होगा.
सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है, यानी अगर किसी कारणवश मैच पूरे दिन में पूरा नहीं हो पाता, तो इसे अगले दिन वहीं से दोबारा शुरू किया जाएगा, जहां पर रुका था. मैच टाई होने की स्थिति में सुपर ओवर खेला जाएगा, जिससे नतीजा निकाला जाएगा. अगर रिजर्व डे पर भी कोई नतीजा नहीं निकलता, तो ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा. इस नियम के तहत ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों को फायदा मिलेगा, क्योंकि यदि सेमीफाइनल का नतीजा नहीं निकलता, तो अंक तालिका में ऊंचे स्थान पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें:- BCCI के फैसले पर शिखर धवन ने उठाए सवाल? रोहित और विराट को लेकर कह दी बड़ी बात!