---Advertisement---

 
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज हो गया चोटिल

Champions Trophy 2025: अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप के चोटिल होने की खबर सामने आई है, जिसने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. वह चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. पढ़ें पूरी खबर..

Jasprit Bumrah And Akashdeep

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त हो चुका है. ये दौरा टीम इंडिया के उम्मीदों के अनुसार नहीं रहा. टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से हार गई. इसी के साथ उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल खेलने का सपना भी टूट गया. इतना ही नहीं आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इंजर्ड हो गए थे. वह पीठ में ऐंठन की वजह से दूसरी पारी में मैदान पर नहीं उतरे थे. उनकी चोट को लेकर फैंस टेंशन में हैं.

इसी सीरीज में एक और तेज गेंदबाज चोटिल हुए थे, जिसके चलते वह सिडनी में आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. अब यह भारतीय गेंदबाज विजय हजार ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाएगा. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस गेंदबाज के चोटिल हो जाने से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है.

---Advertisement---

आकाश दीप चोटिल

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज चोट की वजह से विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. वह पीठ की चोट के चलते सिडनी टेस्ट नहीं खेल पाए थे. उस मुकाबले में उनकी जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक आकाश दीप अब सीधे बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे. जिसे पूर्व में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के नाम से जाना जाता था.

टीम को फॉलोऑन से बचाया था

तेज गेंदबाज आकाश दीप को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दो मुकाबले, ब्रिसबेन टेस्ट और मेलबर्न टेस्ट में खेलने का मौका मिला था. जिसमें उन्होंने कुल 5 विकेट चटकाए थे. ब्रिसबेन में उन्होंने 31 रनों की पारी खेलकर टीम को फॉलोऑन से बचाया था. चोट के चलते वह आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे.

---Advertisement---

ये खिलाड़ी खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी

सीरीज हाने के बाद बुधवार को टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने-अपने घर पहुंचेंगे. BGT के स्क्वॉड का हिस्सा रहे प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यू ईश्वरन और देवदत्त पडिक्कल अपनी-अपनी टीम के लिए 9 जनवरी से शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट्स मैच में हिस्सा लेंगे. वहीं तमिलनाडु अगर इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचती है तो ऑलराउंड वॉशिंगटन सुंदर भी अपनी टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे.

ये भी पढ़ें:- NZ vs SL: इस गेंदबाज ने तोड़ी न्यूजीलैंड की कमर, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.