‘जादू-टोने से जीती टीम इंडिया’, भारत से करारी हार के बाद पाकिस्तान ने लगाए Team India पर आरोप, देखें VIDEO
भारत से चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार को पाकिस्तानी टीम ही नहीं उसके फैंस भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. दुबई में भारत से हार के बाद पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने की तलवार लटक रही है, इसी बीच भारतीय टीम पर जादू-टोने जैसे आरोप लगते दिख रहे हैं...
                                चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान को भारतीय टीम ने एक तरफा हराया. मैच में ना तो पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी दमदार दिखी, ना गेंदबाज़ी और ना ही फिल्डिंग. पाकिस्तान पर इस हार के बाद जहां टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है तो वहीं टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. यूं तो पाकिस्तानी टीम को उसके खराब प्रदर्शन पर उसी के बड़े-बड़े दिग्गजों से भी फटकार मिली है लेकिन भारत की जीत
से तिलमिलाए कुछ पाकिस्तानी फैंस ने अब टीम इंडिया पर ही अजीबोगरीब आरोप लगा दिए हैं.
पाक से लगे जादू-टोने के आरोप
यहां आपको बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय टीम पर महामुकाबले से पहले जादू-टोने जैसे आरोप लगाए गए हैं. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के नामी इंफोटेन्मेंट चैनल ‘डिस्कवर पाकिस्तान’ की एक क्लिप वायरल हुई है. इस क्लिप में चैनल पर बैठे पाकिस्तानी मेहमान ऐसे आरोप लगाते देखे जा सकते हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेटर मैच में अच्छा खेल नहीं खेल पाए क्योंकि उनपर दर्शकों में बैठे भारतीय पंडितों ने जादू किया हुआ था.
‘अंदर की खबर है कि इंडिया ने पाकिस्तान मैच के दौरान क्राउड में 22 पंडित उतार दिए. हर 1 खिलाड़ी पर 2-2 पंडित. वो जादू कर रहे थे जिससे पाकिस्तानी खिलाड़ी डिस्ट्रैक्ट हो रहे थे. और यही वजह थी कि इंडिया पाकिस्तान नहीं आना चाहता था. वो जानते थे कि पाकिस्तान में ये नहीं हो पाएगा और उनके पंडित ये नहीं कर पाएंगे’
अनर्गल आरोप के बाद शुरू ‘जगहंसाई’
हालांकि पाकिस्तानी फैंस के इन बेबुनियाद और अनर्गल आरोपों की ज़मीनी हकीकत सभी जानते हैं. लेकिन ‘डिस्कवर पाकिस्तान’ चैनल सोशल मीडिया पर करीब 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स की फॉलोइंग रखता है जिससे कुछ ही घंटों में ये वीडियो दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है. जहां मैदान पर भारतीय टीम से मिली ज़िल्लत भरी हार के बाद अपनी ही टीम की जगहंसाई की वजह खुद उसी के पाकिस्तानी फैन बन गए हैं.

भारत से मिली एक तरफा हार
चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए मैच में पाकिस्तान से भारत को जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे भारतीय टीम ने 43वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. भारत के लिए मैच में विराट कोहली ने अपने वन-डे करियर का 51वां और इंटरनेशनल करियर का 82वां शतक बनाया. इसी ऐतिहासिक पारी के बाद विराट को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का भी अवॉर्ड दिया गया था.

ये भी पढ़ें:- धोनी ने की छठा IPL खिताब जीतने की तैयारी, नए सीजन से पहले टीम से जुड़ा नया चैंपियन