Champions Trophy 2025: पाकिस्तान 29 सालों के बाद कोई आईसीसी इवेंट होस्ट कर रहा है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को खेलने के लिए कुल 6 विदेशी टीमें इस समय पाकिस्तान में मौजूद है. इस बीच बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है कि टूर्नामेंट के दौरान आ रहे विदेशी फैंस पर आतंकी हमले का खतरा है. ऐसा पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी का ही मानना है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को हुई थी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. ऐसे में जब सभी विदेशी फैंस और खिलाड़ियों की सुरक्षा को बढ़ा दिया जाएगा. इस्लामिक स्टेट का पाकिस्तान में बड़ा खतरा है.
BIG BREAKING NEWS 🚨 Pakistan on high alert as Intel warns of IS threat to Champions Trophy.
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) February 24, 2025
Pak intel warns of Islamic State plot to kidnap foreigners at Champions Trophy in Pakistan.
The terror outfit is said to be specifically targeting Chinese and Arab nationals.
India… pic.twitter.com/19JP1yfBN2
चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी हमले का खतरा
आतंकी हमले का खतरा बताकर ही टीम इंडिया ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान जाकर नहीं खेलने का फैसला किया था. अब वो सच साबित होता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का दावा हैं की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान इस्लामिक स्टेट विदेशी फैंस को निशाना बना सकता है. जिसमें चाइनीस और अरब के लोगों को खास निशाना बनाया जा सकता है. अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी (जीडीआई) का मानना है कि कुछ बड़े आतंकी हमले की प्लानिंग हो रही है. हालांकि इस धमकी को लेकर अभी तक पाकिस्तान की सरकार ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ‘Virat Kohli 10 से 15 शतक और लगाएंगे’, इस दिग्गज ने कर दिया ऐलान
पाकिस्तान में खिलाड़ियों पर भी हो चुका है अटैक
इससे पहले साल 2009 में श्रीलंकन टीम पर भी पाकिस्तान में अटैक हो चुका है. जिसके कारण लंबे समय तक टीमों ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था. अब अगर ऐसा हमला दोबारा देखने को मिलता है, तो पाकिस्तान का क्रिकेट बहुत ज्यादा प्रभावित होगा. साल 2009 के बाद 2024 में भी विदेशी लोगों पर पाकिस्तान में अटैक हो चुका है. इस हमले में चाइना की इंजीनियरों को निशाना बनाया गया था. खबरों की मानें तो पाकिस्तान ने अब सभी टीमों की सुरक्षा का बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: दुबई से लेकर भारत तक किंग कोहली की जय-जयकार, वीरेंद्र सहवाग भी हुए यादगार शतक के मुरीद
खबर अपडेट हो रही है…..