Virat kohli Video: विराट कोहली इस दौरे के महान क्रिकेटर हैं. उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. इसकी बानगी दुबई से एक बार फिर सामने आई है. किंग कोहली यहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने टीम इंडिया के साथ हैं. उनका एक ताजा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दुबई में मौजूद फैंस उनकी एक झलके देखने को बेताब दिखे. प्रैक्टिस सेशन के बाद जब कोहली टीम बस में चढ़ रहे थे तब वहां मौजूद फैंस ने विराट, विराट, विराट के नारे लगाए.
THE CRAZE FOR KING KOHLI AT DUBAI. 🐐 [Sports Yaari]
– The Face of cricket….!!!! pic.twitter.com/PgjEX05SMG---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 17, 2025
वीडियो में दिख रहा है कि पहले तो कोहली बस में चले गए, लेकिन फिर अचानक बस से निकले और उनका इंतजार कर रहे फैंस का दिन बना दिया. कोहली ने कई लोगों को ऑटोग्राफ दिया और उनके बीच खड़े रहे. फैंस के लिए कोहली का यह समर्पण देख लोग सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
VIRAT KOHLI IN THE BATTING PRACTICE SESSION AT DUBAI.
– The GOAT is coming to Rule..!!!! 🐐 pic.twitter.com/X8GfthUtCV---Advertisement---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 17, 2025
20 तारीख को पहला मैच, विराट ने जमकर बहाया पसीना
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. फिर 23 तारीख को पाकिस्तान से भिड़ंत होना है. इन दोनों मैचों से पहले टीम इंडिया एक्शन में मोड में है और प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहरा रही है. विराट कोहली ने नेट्स में कापी बल्लेबाजी की. उन्होंने बैकफुट पर बढ़िया शॉट लगाए. कोहली काफी अच्छे लग रहे थे. अब देखना होगा कि वो पहले मैच में किस तरह की बैटिंग करते हैं.
Virat Kohli During Practice Session At ICC Academy Yesterday.🩷#ViratKohli #ChampionsTrophy @imVkohli pic.twitter.com/9mpwN9pe8D
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) February 17, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में विराट के आंकड़े कैसे हैं?
चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली से टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदें हैं. इस दिग्गज ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में अभी तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 88.16 की बेहतरीन औसत से 529 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 5 अर्धशतक ठोके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 96 रन है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि कोहली इस टूर्नामेंट में भी बल्ले से जलवा दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें: 5 साल तक इश्क, फिर ताजमहल पर किया प्रपोज, जानें कौन हैं ‘मिस्टर 360 डिग्री’ की क्वीन?
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: अर्शदीप या हर्षित, पहले मैच से कौन होगा बाहर? सामने आया बड़ा अपडेट