Champions Trophy 2025: होस्ट पाकिस्तान की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में हार कर अब बुरी तरह से फंस गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग मैच में मोहम्मद रिजवान की टीम कभी भी आगे नहीं निकल सकी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने पूरे मैच में अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखा. जिसके कारण ही उनकी टीम को 60 रनों से शानदार जीत मिली.
अब पाकिस्तान की टीम को अपना अगला मुकाबला 23 फरवरी को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है, जोकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीतना ही होगा.
India Vs Pakistan will be a virtual knockout match for Pakistan.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 19, 2025
– If Pakistan loses, they'll be out of CT. pic.twitter.com/mD2jwj0kVx
पाकिस्तान के लिए अब जीत है जरूरी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें पाकिस्तान की टीम ग्रुप ए का हिस्सा है. जिसमें उसके साथ न्यूजीलैंड, भारत और बांग्लादेश की टीमें हैं. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कम से कम 2 मैच में जीत दर्ज करनी पड़ेगी.
अब न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में आगे जाने के लिए भारत और बांग्लादेश दोनों को ही हराना होगा. अगर पाकिस्तान की टीम 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हार जाती है, तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे. ऐसे में यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए अब वर्चुअल नॉकआउट बन गया है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025, PAK vs NZ: ओपनिंग मैच में बने कुल 17 बड़े रिकॉर्ड, यंग-लाथम ने लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन
टीम इंडिया को हराना पाकिस्तान के लिए नहीं होगा आसान
इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रही पाकिस्तान की टीम वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के आगे बुरी तरह से फेल हो जाती है. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में ही पाकिस्तान की टीम ने आखिरी बार भारत को वनडे फॉर्मेट में हराया था. जिसका मतलब है कि पाकिस्तान की टीम वनडे फॉर्मेट में आखिरी बार भारत से 8 साल पहले जीती थी.
मोहम्मद रिजवान की टीम को भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए अपना 200% देना होगा. इसके साथ ही टीम इंडिया को खराब प्रदर्शन भी करना होगा. रोहित शर्मा की टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज करके आ रही है. इसके अलावा 23 फरवरी से पहले टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ भी खेलेगी.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025, PAK vs NZ: ना बिजली कटी, ना बारिश आई फिर भी अचानक रुक गया ओपनिंग मैच