Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में इंग्लैंड की टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड की टीम में अब बड़ा बदलाव हो गया है. इंजरी के कारण तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब इंग्लैंड की टीम को बड़ा दांव खेलने का मौका मिल गया है.
इंग्लैंड की टीम ने तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स की जगह अब टीम में स्पिनर की एंट्री करवाई है. ऐसे में अब टीम को टूर्नामेंट में बड़ा फायदा मिल सकता है. इंग्लैंड की टीम अपना अगला मुकाबला अब अफगानिस्तान के खिलाफ 26 फरवरी को खेलने वाली है.
England call up replacement after injury concerns hit squad 🏏#ChampionsTrophyhttps://t.co/YvWCxvki27
— ICC (@ICC) February 24, 2025
पाकिस्तानी खिलाड़ी की हुई इंग्लिश टीम में एंट्री
ब्रायडन कार्स के टीम से बाहर होने के बाद अब इंग्लैंड की टीम ने स्पिनर रेहान अहमद को टीम में मौका दिया है. लेगस्पिनर रेहान अहमद ने अब तक वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए 6 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 23.30 की औसत से कुल 10 विकेट अपने नाम किए हैं. रेहान पाकिस्तान के हैं, लेकिन वो अब इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. पाकिस्तानी सरजमीं पर हालांकि रेहान को गेंदबाजी में मदद मिल सकती है. अब तक इस टूर्नामेंट में स्पिनरों को जलवा रहा है. ब्रायडन कार्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में कुछ खास कारनामा नहीं कर सके थे.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025, BAN vs NZ: मुकाबले में बने कुल 16 बड़े रिकॉर्ड्स, रचिन रवींद्र ने रावलपिंडी में रचा इतिहास
यहां पर देखें इंग्लैंड की नई टीम
फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, साकिब महमूद, टॉम बैंटन, गस एटकिंसन
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में हुई एंट्री, इस दिन खेले जाएंगे मुकाबले