Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पाकिस्तान और यूएई में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी 8 टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले खिलाड़ियों की इंजरी टीमों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. कई धाकड़ खिलाड़ी चोटिल होकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं, तो कई समय रहते फिट होने के प्रयास में लगे हुए हैं.
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी इस टूर्नामेंट में खेलने पर संशय बना हुआ है. वह फिलहाल पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि, सभी टीमों के पास 12 फरवरी तक अपनी स्क्वॉड में बदलाव करने का समय है. आइए एक नजर डालते हैं उन 10 खिलाड़ियों के बारे में इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: दूसरे वनडे में बारिश बन सकती है विलेन, जानें कैसा रहेगा कटक का मौसम?