Champions Trophy 2025: बुमराह नहीं तो कौन? इन 3 गेंदबाजों को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है. टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती जा रही है. क्योंकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. ऐसे में अगर वो फिट नहीं होते हैं तो मैनेजमेंट को उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ़ना होगा. पढ़ें पूरी खबर..

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में एक महीने के कम का समय बचा है. सभी टीमें इस टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी हुई है. बीसीसीआई ने इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. लेकिन जसप्रीत बुमराह की इंजरी टीम के लिए टेंशन बना हुआ है. अभी तक उनकी चोट को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई अपडेट नहीं आया है. अगर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुमराह फिट नहीं होते हैं तो टीम मैनेजमेंट को उनकी जगह पर दूसरे तेज गेंदबाज को स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के ऊपर तेज गेंदबाजी का दारोमदार था. उन्होंने पूरे सीरीज में 32 विकेट चटकाए थे. हालांकि, आखिरी मैच की दूसरी पारी में बुमराह इंजरी के चलते मैदान पर नहीं उतर पाए थे. अब अगर बुमराह फिट नहीं होते हैं तो तीन ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में मौका मिल सकता है.
इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
- हर्षित राणा
- मोहम्मद सिराज
- प्रसिद्ध कृष्णा
हर्षित राणा (Harshit Rana)
हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में बैकअप गेंदबाजी के रुप में शामिल किया गया है. ऐसे में अगर चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलते हैं तो उनके बैकअप के रूप में हर्षित राणा पहली प्राथमिकता होंगे.
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, उसमें मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली. लकिन वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में थे और बुमराह के साथ गेंदबाज के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे थे. ऐसे में बुमराह के नहीं खेलने पर सिराज एक विकल्प हो सकते हैं. उनके पास गेंदबाजी का अच्छा खासा अनुभव भी है.
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा वैसे तो करीब 15 महीने से बाहर हैं. लेकिन उनका वनडे में प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है. उन्होंने 17 वनडे मैचों में 29 विकेट चटकाए हैं. अगर टीम मैनेजमेंट बुमराह का विकल्प खोजती है तो प्रसिद्ध कृष्णा पर भी उनकी निगाहें होंगी.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: राजकोट मुकाबले में होगी मोहम्मद शमी की एंट्री? फिटनेस पर उठ रहे सवालों का मिलेगा जवाब
ये भी पढ़ें:- BBL Final 2025: होबॉर्ट में आया मिचेल ओवेन नाम का तूफान, सिर्फ 39 गेंदो में ही शतक जड़कर रच दिया इतिहास