चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें पहले से ही इस समस्या से जूझ रही हैं. अब इस सूची में न्यूजीलैंड का नाम भी शामिल हो गया है. कीवी टीम इस समय पाकिस्तान में है, जहां वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मेजबान टीम और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रनों के बड़े अंतर से हराया. हालांकि, इस मैच के दौरान न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा, क्योंकि टीम का युवा ऑलराउंडर फील्डिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गया.
न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र मैच के दौरान एक कैच पकड़ते समय चोटिल हो गए. वह गेंद को सही से भांप नहीं पाए, और बॉल सीधे उनके चेहरे पर जा लगी. इसके बाद वह मैदान पर ही बैठ गए, और उनके चेहरे से खून बहने लगा. न्यूजीलैंड की मेडिकल टीम तुरंत मैदान पर पहुंची और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया.
Injury concerns hit Pakistan and New Zealand camps ahead of the #ChampionsTrophy 2025 👀#PAKvNZhttps://t.co/BPv28vaBhy
— ICC (@ICC) February 8, 2025
कौन हो सकते हैं रचिन रविंद्र के विकल्प?
रचिन रविंद्र ट्राई-नेशन वनडे सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. अब उनके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है. अगर वह आईसीसी इवेंट से बाहर होते हैं, तो कीवी टीम को उनके रिप्लेसमेंट की तलाश करनी होगी. आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो रचिन रविंद्र के संभावित विकल्प हो सकते हैं.
1. फिन एलन
अगर रचिन रविंद्र चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं, तो उनके स्थान पर सबसे मजबूत दावेदार फिन एलन हो सकते हैं. फिन एलन विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और व्हाइट-बॉल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए अब तक 69 मैच खेल चुके हैं. उनके पास तेज गति से रन बनाने की क्षमता है, जो एशियाई पिचों पर टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. एलन का आक्रामक खेल न्यूजीलैंड को मजबूत शुरुआत दिलाने में मदद कर सकता है.
ये भी पढ़ें:- PAK vs NZ: रचिन रविंद्र की चोट के लिये PCB जिम्मेदार ? पाकिस्तान के दिग्गज ने मानी लापरवाही!
2. टिम रॉबिंसन
रचिन रविंद्र के रिप्लेसमेंट के रूप में न्यूजीलैंड के पास टिम रॉबिंसन भी एक विकल्प हो सकते हैं. हालांकि, उन्होंने अब तक ज्यादा अंतरराष्ट्रीय अनुभव हासिल नहीं किया है और केवल 3 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली उन्हें एक संभावित उम्मीदवार बनाती है. टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले रॉबिंसन न्यूजीलैंड के लिए एक नया लेकिन दिलचस्प विकल्प हो सकते हैं.
3. हेनरी निकोलस
हेनरी निकोलस एक समय न्यूजीलैंड के लिए नियमित खिलाड़ी हुआ करते थे, लेकिन हाल के वर्षों में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला पिछले साल खेला था. निकोलस के पास 78 वनडे मैचों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 35.26 की औसत से 2116 रन बनाए हैं. हालांकि, युवा खिलाड़ियों के आने की वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी के संभावित स्क्वाड में जगह नहीं बना पाए थे, लेकिन अब रचिन रविंद्र के बाहर होने की स्थिति में वह एक अनुभवी विकल्प हो सकते हैं.
4. टॉम ब्रूस
टॉम ब्रूस न्यूजीलैंड के एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, जो मुख्य रूप से मध्यक्रम में खेलते हैं. वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और तेज स्ट्राइक रेट के लिए जाने जाते हैं. ब्रूस ने न्यूजीलैंड के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने सुपर स्मैश (न्यूजीलैंड की घरेलू टी20 लीग) में कई प्रभावशाली पारियां खेली हैं. उनकी तकनीकी क्षमता और बड़े शॉट खेलने की काबिलियत उन्हें एक उपयोगी बल्लेबाज बनाती है.
5. मैथ्यू बॉयल
मैथ्यू बॉयल न्यूजीलैंड के एक उभरते हुए युवा क्रिकेटर हैं. वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और टॉप ऑर्डर में टीम को मजबूत शुरुआत देने की क्षमता रखते हैं. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी शानदार पारियों से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है. उनकी बल्लेबाजी शैली संतुलित है, जिसमें वह आक्रामकता और धैर्य का अच्छा संयोजन दिखाते हैं. आने वाले वर्षों में वह न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- ट्राई सीरीज से बाहर हुए रचिन रविंद्र! चैम्पियंस ट्रॉफी पर भी मंडरा रहा खतरा