Champions Trophy 2025, VIDEO: भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर रही है. जहां पर भारतीय टीम के फैंस को खुश होने का मौका मिला तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा के लिए दिन बहुत अच्छा नहीं रहा है. जिसके कारण ही पहले कप्तान को हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी तो वहीं फिर वो बांग्लादेशी प्लेयर के जूते का फीता बांधते हुए नजर आए.
भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी तो टीम को अच्छी शुरुआत मिली. गेंदबाजों ने शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करके बांग्लादेश को मुश्किल में डाल दिया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर रोहित का अलग-अलग अंदाज छाया हुआ है.
Rohit Sharma apologized to Axar Patel with folded hands after dropping a catch on the hat-trick ball.#IndvsBan pic.twitter.com/viWhXY5YYZ
— Yanika_Lit (@LogicLitLatte) February 20, 2025
रोहित शर्मा ने मांगी माफी
बांग्लादेश की टीम जब 35 रनों पर थी तब अक्षर पटेल मे तंजिद हसन को पवेलियन भेज दिया. जिसके बाद अगली ही गेंद पर मुशफिकुर रहमान भी अक्षर पटेल का शिकार बन गए. अब पटेल के पास आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला और इस टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा हैट्रिक लेने का मौका था.
बल्लेबाज जाकेर अली ने हैट्रिक बॉल पर कैच भी थमा दिया, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उस आसान से कैच को ड्रॉप कर दिया. जिसके कारण ही वो खुद बेहद निराश नजर आए. हिटमैन के कारण अक्षर पटेल अपना नाम इतिहास में दर्ज नहीं करा सके. जिसको समझते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने ओवर खत्म होने के बाद अक्षर पटेल से हाथ जोड़कर माफी मांगी.
Sportsmanship from Captain Rohit Sharma 👏 pic.twitter.com/eAAxRPViab
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 20, 2025
हिटमैन ने दिया खेल भावना का परिचय
जिसके कुछ देर बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज के जूते का फीता खुल गया तो कप्तान रोहित शर्मा ने उसे बांधने में मदद की. दरअसल पैड पहनने के कारण बल्लेबाज को अपने जूते का फीता बांधने में समस्या होती है. जिसके कारण ही हिटमैन का ये अंदाज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस रोहित के खेल भावना की तारीफ कर रहे हैं. बतौर फील्डर तो यह मुकाबला रोहित शर्मा के लिए अच्छा नहीं रहा है, लेकिन अब बल्लेबाज के तौर पर हिटमैन इस मैच को अपने लिए खास बनाने का पूरा प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के दौरान हुआ बड़ा ऐलान, गिल-पांड्या नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान!