IND vs NZ: विराट कोहली के बल्ले से होगी रिकॉर्ड्स की बारिश, इन 7 बड़े रिकॉर्ड पर होगी निगाहें
IND vs ENG: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक 2 मैचों में 122 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट में टॉप-7 स्कोरर में शामिल हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है. कोहली इस मैच में शानदार पारी खेलकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
                                IND vs NZ Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर चुकी है. अब टीम इंडिया 2 मार्च को अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, जहां उनकी नजरें तीसरी लगातार जीत पर होंगी. हालांकि, इस मैच में सबकी निगाहें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी रहेंगी.
किंग कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार शतक (100)* ठोककर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई थी. कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक 2 मैचों में 122 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट में टॉप-7 स्कोरर में शामिल हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है. कोहली शानदार फॉर्म में हैं और वह इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
1. 300 वनडे खेलने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली को वनडे फॉर्मेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता हैं. कोहली ने अब तक इस फॉर्मेट में 299 मैच खेले हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही उनके 300 वनडे मैच पूरे हो जाएंगे. कोहली से पहले 6 भारतीय खिलाड़ी ने यह कारनामा किया है. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन और युवराज सिंह शामिल हैं.
- सचिन तेंदुलकर – 463
 - महेंद्र सिंह धोनी – 347
 - राहुल द्रविड़ -340
 - मोहम्मद अजहरुद्दीन – 334
 - सौरव गांगुली – 308
 - युवराज सिंह – 301
 
2. चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा अर्धशतक
विराट कोहली के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में 5 अर्धशतक हैं. अगर कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ देते हैं, तो एक साथ कई दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे. कोहली 50 रन बनाते ही भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
- शिखर धवन – 6
 - सौरव गांगुली – 6
 - विराट कोहली – 6
 - राहुल द्रविड़ – 6
 - जो रूट – 5
 
3. चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनने का मौका
अगर कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 रन बना लेते हैं, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे और शिखर धवन (701 रन) को पीछे छोड़ देंगे. इस दौरान वह कुमार संगकारा, जैक कैलिस और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों को भी पछाड़ देंगे.
- शिखर धवन – 701
 - सौरव गांगुली – 665
 - विराट कोहली – 651
 
4. चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
अगर कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 141 रन बनाते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
- क्रिस गेल – 791
 - महेला जयवर्धने – 742
 - शिखर धवन – 701
 - कुमार संगकारा – 683
 - सौरव गांगुली – 665
 - जैक कैलिस – 653
 - विराट कोहली – 651
 
5. सचिन का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं कोहली
विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर के एक और बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. कोहली और सचिन दोनों ही ICC व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में 23-23 अर्धशतक लगा चुके हैं. अगर कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 50+ रन बना लेते हैं, तो वह सचिन को पीछे छोड़ देंगे और ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
- सचिन तेंदुलकर – 23
 - विराट कोहली – 23
 - रोहित शर्मा – 18
 - कुमार संगकारा – 17
 - रिकी पोंटिंग – 16
 
6. न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में अब तक 6 शतक जड़े हैं. कोहली के अलावा, भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी कीवी टीम के खिलाफ 6 शतक जड़े थे. ऐसे में कोहली के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. अगर वह इस मैच में शतक लगाते हैं तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
- वीरेंद्र सहवाग – 6
 - विराट कोहली – 6
 - सचिन तेंदुलकर – 5
 
7. नंबर 3 पर 12000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज
वनडे में विराट कोहली के नाम नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 232 पारी में कुल 11964 रन दर्ज हैं. ऐसे में कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 36 रन बनाते ही नंबर 3 पर 12000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: फिर हुई पाकिस्तान की फजीहत, मेजबान PCB की यूं खुली पोल