---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025: विराट कोहली दुबई में रच सकते हैं इतिहास, आईसीसी टूर्नामेंट में बनाएंगे 5 बड़े रिकॉर्ड!

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली के पास कई रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका होगा. यह टूर्नामेंट उनके लिए और भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर..

Virat Kohli

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज अब बस 24 घंटे से भी कम समय में होने वाला है. टूर्नामेंट 19 फरवरी से कराची, पाकिस्तान में शुरू होगा. भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच दुबई में खेलेगी. इस बार टूर्नामेंट में सभी भारतीय खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है, लेकिन सभी की निगाहें सबसे ज्यादा विराट कोहली पर टिकी रहेंगी.

विराट कोहली के लिए ये इवेंट आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है. ऐसे में वह अपने शानदार प्रदर्शन के साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे. आइए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में, जो विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बना सकते हैं.

---Advertisement---

विराट कोहली के लिए बड़ा मौका

विराट कोहली अब तक भारत के लिए 297 वनडे मैचों में 13963 रन बना चुके हैं. अगर वह इस टूर्नामेंट में 37 रन और बनाते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 359वें वनडे मैच की 350वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी. कोहली ने अभी तक 285 पारियां खेली हैं, यानी सचिन और संगकारा का रिकॉर्ड टूटना तय है. विराट कोहली के 14000 रन पूरे होते ही वह वनडे में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.

---Advertisement---

तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका

चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का भी मौका है. कोहली ने अब तक 545 मैचों में 27381 रन बनाए हैं. अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 103 रन बनाते हैं, तो वह रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे और इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. पोंटिंग के नाम 560 मैचों में 27483 रन हैं.

ये भी पढ़ें:- ICC Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की रणनीति? 1-2 नहीं 3-3 ट्रंप कार्ड पर दांव खेलेंगे रोहित!

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने 2009 में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और तब से लेकर अब तक वह इस टूर्नामेंट के 13 मैचों में 529 रन बना चुके हैं. अगर वह इस बार 263 रन बनाते हैं, तो वह वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल के 791 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को कर सकते है ध्वस्त

विराट कोहली अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो अर्धशतक जड़ते हैं तो वह राहुल द्रविड़ के सबसे ज्यादा अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. फिलहाल कोहली के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में 5 अर्धशतक दर्ज हैं. अगर वह इस टूर्नामेंट में दो और अर्धशतक बनाते हैं, तो वह राहुल द्रविड़ के 6 अर्धशतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स

  1. सचिन तेंदुलकर- 34357
  2. कुमार संगकारा- 28016
  3. रिकी पोंटिंग- 27483
  4. विराट कोहली- 27381
  5. महेला जयवर्धने- 25957

विराट कोहली का क्रिकेट करियर

प्रारूपमैच (Mat)पारियां (Inns)नाबाद (NO)रन (Runs)सर्वोच्च स्कोर (HS)औसत (Ave)बॉल (BF)स्ट्राइक रेट (SR)शतक (100s)अर्धशतक (50s)चौके (4s)छक्के (6s)कैच (Ct)स्टंप (St)
टेस्ट (Tests)123210139230254*46.851660855.5730311027301210
वनडे (ODIs)297285441396318357.931492993.52507313101521540
टी20 (T20Is)125117314188122*48.693056137.04138369124540
प्रथम श्रेणी (FC)1562592011485254*48.052052655.9537391341451520
लिस्ट ए (List A)331318471540518356.841646593.56548114741761720
टी20 (T20s)3993827112886122*41.439602134.2099711444161820

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy के लिए दिग्गजों ने बांटे सेमीफाइनल के टिकट, एक्सपर्ट्स की नजर में Team India कहां?

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025: पाकिस्तान में शुरू होंगे रोमांचक मुकाबले

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के क्वालीफायर मैच पाकिस्तान में 9 अप्रैल से शुरू होंगे, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. शेड्यूल के अनुसार, पाकिस्तान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे.

View All Shorts